गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किए जाने के बाद कथित रूप से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से फोन पर बात की.
मोदी ने विश्वास जताया कि कांग्रेस को केन्द्र के शासन से उखाड़ फेंकने में वह कोई कोर कसर छोड़ेंगे.
गोवा में संपन्न हुई पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘आडवाणीजी से फोन पर बात की. उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया. उनका आशीर्वाद पाकर मैं सम्मानित और कृतज्ञ हुआ.’
मोदी ने कहा, ‘वरिष्ठ नेताओं ने मुझमें विश्वास जताया है. कांग्रेस मुक्त भारत बनाने में हम कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे. समर्थन और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.’
बताया जाता है कि मोदी को कमान सौंपे जाने को लेकर आडवाणी और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं को आपत्ति थी. कहा जा रहा है कि प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाने से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारी की उनकी दावेदारी भी एक तरह से मान ली गई है.
मोदी को प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने का निर्णय लेने वाली गोवा में बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आडवाणी उपस्थित नहीं हुए.