scorecardresearch
 

PM मोदी ने फ्रांस में भारतीयों के बीच की कोयला घोटाले की चर्चा, UPA पर साधा निशाना

फ्रांस के पेरिस शहर में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने शनिवार को भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. इन सब के बीच मोदी पहले की यूपीए सरकार पर निशाना साधने से पीछे नहीं रहे.

Advertisement
X
पेरिस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पेरिस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

फ्रांस के पेरिस शहर में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने शनिवार को भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. मोदी ने पहली बार विदेश दौरे पर कोयला घोटाले का मसला उठाते हुए पहले की यूपीए सरकार को घेरा.

इस दौरान मोदी अपने पूरे रंग में दिखे. अपने भाषण में मोदी ने फ्रांस सरकार के साथ बातचीत और दोनों देशों के बीच संबंधों पर चर्चा की. साथ ही पीएम ने अपने सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी लोगों को बताया. लेकिन इन सब के बीच मोदी अपने विरोधियों पर भी निशाना साधने से पीछे नहीं रहे.

Advertisement

मोदी ने कोयला मसले पर पिछली सरकारों की नीयत पर सवाल उठाए. ये पहला मौका था जब मोदी ने कोल आवंटन का मुद्दा देश के बाहर उठाया. कोयला घोटाले को लेकर पूर्व की UPA सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि जिन कोयला खदानों के आवंटन को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री के खिलाफ सवाल खड़े हुए उनमें से 20 की नीलामी में ही सरकार को दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिली है.

फ्रांसः मोदी ने भारतीय शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मोदी ने कहा, ‘अब तक ऐसी 204 में 20 कोयला खदानों की नीलामी की गई है और हमें उनसे दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिली है.’ उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की एक अप्रैल की समयसीमा को देखते हुए NDA सरकार ने बीते सितंबर महीने में तेज गति से काम किया और नीलामी प्रक्रिया का पहला हिस्सा पूरा करने में सफल रही.

Advertisement

अपने ‘मेक इन इंडिया’ कदम का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि देश नई ऊंचाई पर पहुंचने के लक्ष्य की ओर देख रहा है और उनकी सरकार ठोस प्रगति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने भारत में व्यापक संभावना का लाभ उठाने के लिए निवेशकों को लुभाते हुए कहा, ‘हम दुनिया को बता रहे हैं- आइए और भारत में निवेश करिए तथा भारत में विनिर्माण करिए.’

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement