scorecardresearch
 

लाल किले पर बच्चों के बीच ऐसे घिरे पीएम मोदी, बार-बार संभाली पगड़ी

यह पहला मौका नहीं है जब बच्चों के प्रति मोदी का प्रेम सामने आया है. पिछले दिनों अपने गुजरात पर पीएम ने एक छोटे बच्चे से मिलने के लिए अपना वीवीआईपी काफिला रुकवा दिया था. साथ ही केदारनाथ में भी मोदी ने भीड़ में खड़े एक बच्चे को सुरक्षा घेरा तोड़कर दुलारा था. विदेश में भी पीएम मोदी खासतौर पर बच्चों से मुलाकात करते आए हैं.

Advertisement
X
बच्चों के बीच अपनी पगड़ी संभालते पीएम मोदी
बच्चों के बीच अपनी पगड़ी संभालते पीएम मोदी

Advertisement

आजादी की 71वीं सालगिरह पर दिल्ली ऐतिहासिक लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. भाषण के बाद हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी बच्चों से मिलने उनके बीच पहुंचे. लेकिन बच्चों का उत्साह इतना ज्यादा था कि पीएम के साथ-साथ एसपीजी के जवानों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. दो-तीन मौके तो ऐसे आए जब पीएम मोदी अपनी पकड़ी संभालते दिखे, क्योंकि बच्चों की भीड़ उनके चारों ओर जमा हो गई थी और वहां बच्चों के बीच थोड़ी धक्का-मुक्का का भी माहौल था.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिये बच्चों के बीच होड़ मची थी. पीएम को अपने बीच पाकर बच्चे काफी ज्यादा उत्साहित दिखे. पीएम ने स्कूली बच्चों से मुलाकात की जिनमें एनसीसी के कैडिड और जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की वेशभूषा में बैठे बच्चे भी शामिल थे. लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के बाद मोदी उनका अभिवादन कर रहे बच्चों से मिलने उनके बीच चले गये थे.

Advertisement

बच्चों में दिखा अपार उत्साह

पीएम मोदी भी भी बच्चों को देख खासे अभिभूत हुए. मोदी करीब 55 मिनट के अपने संबोधन के बाद समारोह स्थल पर मौजूद जनसमूह का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुये वहां से वापसी के लिये रवाना होने लगे, तभी बच्चों के हुजूम से आती आवाजें सुनकर वह बीच रास्ते से ही सुरक्षा घेरा तोड़ कर बच्चों के बीच चले गये. पीएम को अपने बीच पाकर बच्चों में उनसे हाथ मिलाने की होड़ मच गयी. मोदी से मिलने के बाद खुशी से सातवें आसमान पर महसूस कर रही एक छात्रा ने बताया कि पीएम ने सभी बच्चों से कहा कि हम लड़कियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिये.

नया नहीं मोदी का बच्चों के प्रति लगाव

यह पहला मौका नहीं है जब बच्चों के प्रति मोदी का प्रेम सामने आया है. पिछले दिनों अपने गुजरात पर पीएम ने 4 साल की नैंसी से मिलने के लिए अपना वीवीआईपी काफिला रुकवा दिया था. साथ ही केदारनाथ में भी मोदी ने भीड़ में खड़े एक बच्चे को सुरक्षा घेरा तोड़कर दुलारा था. विदेश में भी पीएम मोदी खासतौर पर बच्चों से मुलाकात करते आए हैं. बच्चे ही क्यों अपने तमाम भाषणों में मोदी देश की युवा शक्ति का जिक्र करते रहते हैं और अपनी सरकार के प्रतिनिधियों और नेताओं से युवाओं के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने की अपील करते रहते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement