scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी एक्‍शन हीरो, यूपीए से दिलाएंगे मुक्ति: शत्रुघ्‍न सिन्‍हा

पटना साहिब से बीजेपी उम्‍मीदवार शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन उनका मानना है कि यहां की जनता उनसे प्‍यार करती है. आज तक से एक्‍सक्‍लूसिव बात करते हुए शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा कि विरोध प्रदर्शन कुछ भाड़े के लोगों ने किया. उन्‍होंने कहा नरेंद्र मोदी आज एक्‍शन हीरो के रूप में उभरकर आए हैं.

Advertisement
X
शत्रुघ्‍न सिन्‍हा
शत्रुघ्‍न सिन्‍हा

पटना साहिब से बीजेपी उम्‍मीदवार शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन उनका मानना है कि यहां की जनता उनसे प्‍यार करती है. आज तक से एक्‍सक्‍लूसिव बात करते हुए शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा कि विरोध प्रदर्शन कुछ भाड़े के लोगों ने किया. उन्‍होंने कहा नरेंद्र मोदी आज एक्‍शन हीरो के रूप में उभरकर आए हैं.

Advertisement

शत्रुघ्‍न ने कहा यूपीए सरकार की गैरजिम्‍मेदाराना हरकत की वजह से देश में जो हाहाकार मची है उससे निजात दिलाने के लिए मोदी को पार्टी सामने लाई है. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा मोदी के कद के साथ-साथ हम जैसे लोग भी पार्टी की सरकार बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे.

जनता से दूरी के सवाल पर शत्रुघ्‍न ने कहा कि यह सरासर गलत है कि मैं अपने क्षेत्र में नहीं आता. उन्‍होंने कहा मैं हर महीने औसतन 4 बार अपने क्षेत्र का दौरा करता हूं, यहां तो कई लोग ऐसे हैं जो सालों-साल अपने क्षेत्र में नहीं जाते और चुनाव के समय वहां हेलीकॉप्‍टर से उतर जाते हैं. उन्‍होंने कहा किसी खास मकसद से ऐसी बातें फैलाई जा रही हैं.

उन्‍होंने कहा देश में कोई उम्‍मीदवार ऐसा नहीं है जिसका थोड़ा-बहुत विरोध न हुआ हो. उन्‍होंने कहा यह सबके साथ होता है. कई बार यह प्रायोजित होता है और कई बार किसी खास मकसद से होता है. उन्‍होंने कहा कुछ लोगों को ठेकेदारी नहीं मिलती इसलिए विरोध करते हैं और कुछ लोग नशे में धुत होकर ऐसा विरोध करते हैं. शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा कि कुछ लोग टीवी पर आने के लिए इस तरह का काम करते हैं.

Advertisement

शत्रुघ्‍न ने दिल बड़ा करते हुए कहा कि जो लोग उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे वे भी हमारे ही समाज का हिस्‍सा हैं और मैं उन्‍हें माफ करता हूं. उन्‍होंने कहा इस घटना को भूल जाना चाहिए. आरजेडी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि विरोध प्रदर्शन करने वाले बीजेपी के ही कार्यकर्ता थे, इस पर शत्रु ने कहा कि मुझे नहीं लगता वे बीजेपी कार्यकर्ता थे. उन्‍होंने कहा वे बीजेपी छोड़कर गए हुए लोग हो सकते हैं या दूसरी पार्टी के लोग होंगे, ये जांच का विषय है.

Advertisement
Advertisement