लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनेताओं के तेवर बदलने लगे हैं. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि ने भारतीय जनता पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे पढ़े हैं.
लोक जनशक्ति पार्टी के बीजेपी से गठबंधन करने के दो दिन बाद ही डीएमके प्रमुख करुणानिधि ने नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बता डाला. करुणानिधि ने कहा कि नरेंद्र मोदी मेरे बड़े अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने गुजरात के विकास के लिए बहुत काम किया है. वो यही नहीं रुके. करुणा ने कहा कि मोदी एक अच्छे प्रशासक भी हैं, इसलिए गुजरात की जनता उन्हें बार बार सीएम पद का ताज सौंप रही है.
तमिलनाडु के अखबार दिनामलार में करुणा का मोदी पर यह बयान छपा है. बहरहाल करुणा के इस बयान से बीजेपी को यह उम्मीद बंध गई होगी कि चुनाव बाद उसे डीएमके का साथ मिल सकता है.