देश के वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि नरेंद्र मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड दागदार है. उन्होंने कहा है कि मोदी अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी से बड़े नेता कभी नहीं हो सकते.
बीजेपी के पीएम प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए चिदंबरम ने रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि मीडिया ने मोदी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और उन्हें राष्ट्रीय राजनीतिक मंच पर लाया. ये सब मीडिया का बनाया हुआ है. उन्होंने मोदी के लोकप्रिय होने और विपक्ष में तेजी से उभरने वाले सबसे बड़े नेता की बात को भी सिरे से खारिज कर दिया.
हालांकि वित्त मंत्री ने कुछ बातों के लिए मोदी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा 'मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को एकजुट किया है. उनसे देश के शहरी युवा बहुत प्रभावित हुए हैं.'
अर्थव्यवस्था की कमजोर होती स्थिति पर उन्होंने कहा कि ये मानना गलत है कि ये सब कांग्रेस पार्टी की वजह से हो रहा है. कांग्रेस से पहले भी सत्ता में गठबंधन सरकारें आई हैं और घोटाले हुए हैं.
गिरते रुपये की स्थिति पर उन्होंने कहा, 'हमें लगता है कि हमारी ओर से संदेश दे दिया गया है. रुपये की स्थिति पर कयास ना लगाए जाएं.'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अगले नेता राहुल गांधी होंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी होगी कि अगर राहुल गांधी पीएम बनते हैं. उन्होंने युवाओं के हाथ में कमान देने का समर्थन किया. उन्होंने कहा, 'वक्त आ गया है कि अब सत्ता युवा पीढ़ी के हाथों में सौंपी जाए.
चिदंबरम अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्वबैंक की सालाना बैठकों में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को अमेरिका रवाना हो रहे हैं.