स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से घिरी टीम 'राजस्थान रॉयल्स' की सह मालकिन शिल्पा शेट्टी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी का गुणगान किया है. बरेली में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'मोदी अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए मैं उनकी दिल से फैन हूं.' उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का समर्थन किया. साथ ही शिल्पा शेट्टी ने स्वस्थ रहने के लिए योग पर भी जोर दिया.
इससे पहले भी नरेंद्र मोदी के सम्मान में शिल्पा ने अपने स्टोर में सोने के सिक्के लॉन्च किए थे . उन सिक्कों पर बीजेपी का लोगो बना हुआ था.
इवेंट के दौरान शिल्पा शेट्टी से मैच फिक्सिंग से जुड़े सवाल किए गए. उन्होंने सवाल टालते हुए कहा कि मामला कोर्ट में है. इसलिए कुछ भी बयान देना ठीक नहीं होगा.
- इनपुट भाषा से