scorecardresearch
 

'प्रधानमंत्री पद के योग्‍य हैं नरेंद्र मोदी'

आडवाणी को पीएम इन वेंटिंग बताने वाली भाजपा में शेखावत की बयानबाजी का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि कॉर्परट जगत के दो दिग्गजों ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का नेतृत्व करने के योग्य बता दिया.

Advertisement
X

आडवाणी को पीएम इन वेंटिंग बताने वाली भाजपा में शेखावत की बयानबाजी का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि कॉर्परट जगत के दो दिग्गजों ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का नेतृत्व करने के योग्य बता दिया.

देश के दूसरे और तीसरे नंबर के रईस अनिल अंबानी और सुनील भारती मित्तल ने मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि उनमें राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व करने की क्षमता है. वाइब्रंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्ट्रस समिट के समापन समारोह में बोलते हुए अनिल अंबानी ने कहा, ' नरेंद्रभाई ने गुजरात के लिए अच्छा काम किया है, क्या होगा जब वह देश के लीडर बनेंगे. उनके नेतृत्व में राज्य ने हर दिशा में तरक्की की है. अब, कल्पना कीजिए कि वह राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे तो क्या होगा. उनके जैसे व्यक्ति को भारत का अगला नेता होना चाहिए.' अपने पिता की बातों को याद करते हुए अनिल ने कहा, ' मेरे पिता कहा करते थे, मोदी लंबी रेस के घोड़े हैं.'

भारती एयरटेल समूह के मालिक सुनील भारती मित्तल ने भी इस मौके पर नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े. मित्तल ने कहा कि, 'मुख्यमंत्री मोदी को सीईओ के तौर पर जाना जाता है लेकिन दरअसल वह कोई सीईओ नहीं है क्योंकि वह कोई कंपनी नहीं चला रहे हैं. वह एक प्रदेश चला रहे हैं और देश को भी चला सकते हैं.'

Advertisement
Advertisement