अपने बेबाक बयानों के कारण अकसर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी को शादी-शुदा बताया है.
कैलेंडर नहीं, घड़ी देख रही है UPA सरकार: मोदी
गुजरात के मुख्यमंत्री पर तीखी टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी शादी-शुदा हैं पर वो मानते नहीं और वह महिलाओं को ज्ञान देते हैं.'
महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण जरूरी: मोदी
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में CII की महिला इकाई को संबोधित किया था वहीं आज उन्होंने कोलकाता के उद्यमियों को संबोधित किया.
नरेंद्र मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मीडिया के लिए मोदी मुद्दा है, हमारे लिए नहीं.'
मोदी के राजनेता वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वह राजनेता नहीं हैं, तो क्या हैं? गौरतलब है कि जब मोदी से पीएम उम्मीदवारी पर सवाल किया गया तो सवाल टालते हुए उन्होंने कहा, 'मैं राजनेता नहीं हूं. मैं अराजनीतिक व्यक्ति हूं.'
मोदी पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'हमारे लिए वह संघ के प्रचारक हैं और संघ के लोग शादी नहीं करते. हम यह कहते रहे हैं कि नरेंद्र मोदी शादी-शुदा हैं पर वो मानते नहीं और महिलाओं को ज्ञान देते हैं.'