scorecardresearch
 

उमा भारती ने मोदी को कहा मसीहा, मनमोहन का मिमिक्री कर मजाक उड़ाया

जयपुर में में जल क्रान्ति योजना की शुरुआत करने आईं जलसंसाधन और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई आम पुरुष नहीं बल्कि मसीहा हैं. हजारो सालों से भारत माता को इस तरह के किसी आदमी का इंतजार था.

Advertisement
X
उमा भारती (फाइल फोटो)
उमा भारती (फाइल फोटो)

जयपुर में में जल क्रान्ति योजना की शुरुआत करने आईं जलसंसाधन और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई आम पुरुष नहीं बल्कि मसीहा हैं. हजारो सालों से भारत माता को इस तरह के किसी आदमी का इंतजार था. इस मौके उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का मिमिक्री कर मजाक उड़ाया तो अपने उपर साल भर के कामकाज को सवाल खड़े किए जाने पर भी नाराजगी जताई. उमा भारती जब लगातार बोलती गईं तब भीड़ से भी आवाज आई दीदी कुछ ज्यादा हो गया.

Advertisement

1 हजार साल से था मोदी का इंतजार
उमा भारती आई तो थी जयपुर में जल क्रांति योजना की शुरुआत करने लेकिन ज्यादा समय प्रधानमंत्री की तारीफों में ही गुजार दिया. उन्होंने मोदी के प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा से लेकर अपने साथ उनके संबंधों पर लंबा-चौड़ा भाषण दे डाला. मोदी को मसीहा और 1000 सालों से भारत माता के उद्धार के लिए आनेवाला पुत्र बता दिया.

मनमोहन का मजाक उड़ाया
तालियां बजनी शुरू हुईं तो पानी पीछे छूट गया और यूपीए सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दीं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मिमिक्री कर लोगों को हंसाया कि उन्हें न तो कुछ सुनाई देता था और न ही कुछ पता होता था.

घड़ी देखकर काम नहीं करती
उमा भारती ने मोदी सरकार के मंत्रियों के एक साल के रिपोर्ट कार्ड में पिछड़ने की खबरों पर भी अपना दुख जताया. उन्होंने कहा कि बोली आजकल लोग एक साल का हिसाब मांगते हैं और देते हैं. मैंने तो अपने जीवन में कभी घड़ी और समय देखकर कभी काम ही नहीं किया.

Advertisement

भीड़ ने कहा- दीदी कुछ ज्यादा ही हो गया
जब उमा भारती भावनाओं में बहते-बहते कहने लगी, 'गुरुवार को दिल्ली में राजस्थान में पानी की कमी को लेकर वसुंधरा राजे उनसे मिली तो वो लोगों के लिए रोने लगी. उनके आंखों में आंसू देखकर उन्हें हमने भरोसा दिलाया.' तब भीड़ से भी आवाज आई दीदी कुछ ज्यादा हो गया.

Advertisement
Advertisement