scorecardresearch
 

आडवाणी द्वारा चौहान की प्रशंसा के बाद राजनाथ ने कहा, मोदी सबसे लोकप्रिय

बीजेपी में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की दौड़ में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा नरेंद्र मोदी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तरजीह देने के कुछ दिन बाद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री देश में ‘सबसे लोकप्रिय नेता’ हैं.

Advertisement
X
Rajnath Singh
Rajnath Singh

बीजेपी में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की दौड़ में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा नरेंद्र मोदी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तरजीह देने के कुछ दिन बाद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री देश में ‘सबसे लोकप्रिय नेता’ हैं.

Advertisement

सिंह ने हैदराबाद में में कहा, ‘मुझे लगता है कि आडवाणी के बयान को गलत समझा गया. इसमें कोई दो राय नहीं हो सकती कि नरेंद्र मोदी देश में सबसे लोकप्रिय नेता हैं.’ उनसे पूछा गया था कि क्या आडवाणी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्रशंसा करके प्रधानमंत्री पद की दौड़ में मोदी के मुकाबले चौहान को तरजीह दी है.

मोदी को सबसे लोकप्रिय बताने के साथ सिंह ने स्पष्टीकरण दिया कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा.

उधर, चौहान ने विवाद को कमतर करने का प्रयास करते हुए कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने किसी व्यक्ति की नहीं, बल्कि पार्टी के मुख्यमंत्रियों के शासन की शैली की प्रशंसा की थी. आडवाणी ने चौहान की विनम्रता की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से करके उनकी प्रशंसा की थी.

Advertisement

चौहान ने भोपाल में कहा, ‘मैं पूरी विनम्रता से कहना चाहता हूं कि आडवाणी ने शानदार कायो’ के लिए पहले नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. उन्होंने इसके बाद रमन सिंह (छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री) की प्रशंसा की. उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर की भी सराहना की. आडवाणी ने मेरे नेतृत्व में बीजेपी की मध्यप्रदेश सरकार के कार्यों की भी सराहना की.

चौहान ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की दौड़ से खुद को अलग करने का प्रयास करते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी मुझसे वरिष्ठ हैं, बड़े भाई हैं. रमन सिंह भी मुझसे वरिष्ठ हैं. नंबर एक या नंबर दो तो छोड़िए, मैं तो नंबर तीन पर भी नहीं हूं.’ आडवाणी ने ग्वालियर में बीजेपी के बूथ स्तर के समन्वयकों से कहा था, ‘वाजपेयी ने सड़क नेटवर्क सहित विकास से जुड़ी कई योजना लागू कीं, लेकिन वह हमेशा बहुत विनम्र बने रहे और घमंड से बहुत दूर रहे.’

उन्होंने कहा था, ‘इसी तरह से, चौहान ने भी लाडली लक्ष्मी योजना और मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन योजना जैसी विकास से जुड़ी कई कल्याणकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया. कई उपलब्धियों के बावजूद चौहान में कभी घमंड नहीं आया. मैंने चौहान को वाजपेयी की तरह बहुत विनम्र पाया है.’

आडवाणी ने कहा था कि गुजरात पहले से ही ‘स्वस्थ’ राज्य है और मोदी ने इसे ‘शानदार’ राज्य में बदल दिया लेकिन चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह बीमारू राज्यों को विकसित राज्य में बदलने में सफल रहे.

Advertisement

उधर दिल्ली में बीजेपी महासचिव राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आडवाणी ने भोपाल में बीजेपी के सभी मुख्यमंत्रियों की प्रशंसा की. लेकिन चूंकि वह भोपाल में मध्यप्रदेश के पार्टी के लोगों को संबोधित कर रहे थे इसलिए उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं की ‘हौसला अफजाई’ के लिए चौहान की अलग से प्रशंसा की.

रूडी ने कहा कि संदर्भ से काट कर आडवाणी की बातों का अर्थ निकाला जाना अनुचित है.

आडवाणी के कथन से बीजेपी में ‘गृहयुद्ध’ मचने की कांग्रेस के प्रवक्ताओं की टिप्पणी पर उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की तरह उसके प्रवक्ताओं में भी विचारों का अभाव आ गया है और कांग्रेस की ही तरह उसके प्रवक्ताओं की बातों की जनता के बीच अब कोई विश्वसनीयता नहीं रह गई है.

Advertisement
Advertisement