scorecardresearch
 

देश भर में इंटरनेट पर नरेंद्र मोदी की हुई सबसे ज्यादा तलाश: GOOGLE SURVEY

सर्च इंजन गूगल ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी न केवल महाराष्ट्र में बल्कि पूरे देश में ऑनलाइन सबसे ज्यादा ढूंढे जाने वाले राजनेता हैं. मोदी के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल का स्थान आता है. 

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

सर्च इंजन गूगल ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी न केवल महाराष्ट्र में बल्कि पूरे देश में ऑनलाइन सबसे ज्यादा ढूंढे जाने वाले राजनेता हैं. मोदी के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल का स्थान आता है. गूगल द्वारा महाराष्ट्र में किए गए सर्वे के अनुसार मोदी इंटरनेट पर सबसे ज्यादा ढूंढे गए और उनके बाद केजरीवाल आते हैं.

गूगल का यह सर्वे 90 दिनों तक चला जो 19 अप्रैल को समाप्त हुआ. सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी केजरीवाल से पीछे हैं. दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे को भी ऑनलाइन ढूंढा गया, लेकिन इन नेताओं को इतना नहीं. 

सर्वे के अनुसार लोगों ने इंटरनेट पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे से ज्यादा गौर फरमाया. सर्वे में कहा गया है कि महाराष्ट्र में अंतिम चरण के चुनाव नजदीक आते जाने के बीच चुनाव से संबंधित विषयों में ज्यादा दिलचस्पी देखी गई.

Advertisement
Advertisement