'मिशन 2014' में भले ही नरेंद्र मोदी को कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती माना जा रहा है लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि बीजेपी नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री से उनकी पार्टी को कोई डर नहीं है.
पीएम ने कहा कि हमें मोदी से कोई डर नहीं है क्योंकि लोग जानते हैं कि उनकी छवि कैसी है. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गोवा में नरेंद्र मोदी को आगामी आम चुनाव के मद्देनजर पार्टी की चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया.
मोदी पर पूछे गए सवाल के जवाब में मनमोहन सिंह ने कहा, 'वह (मोदी) हमारे लिए कोई खतरा नहीं हैं. देश की जनता जानती है कि मोदी की छवि कैसी है.' राष्ट्रपति भवन में सोमवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल आठ नए मंत्रियों द्वारा शपथ ग्रहण करने के बाद मनमोहन सिंह ने कहा कि देश की जनता ने मोदी के बारे में अपना धारणा पहले से बना ली है.