दारुल उलूम देवबंद के पूर्व कुलपति गुलाम मुहम्मद वस्तानवी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के हाथ खून से रंगे हैं लिहाजा वह पीएम पद के सही उम्मीदवार नहीं हैं.
मुहम्मद वस्तानवी का ताजा बयान उनके पिछले बयान से ठीक उलट है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर देश नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर चुनता है तो मुसलमानों को इससे कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
वस्तानवी ने कहा कि देश में भी एक बहुत बड़ा तबका है जो नरेंद्र मोदी को पसंद नहीं करता.
गौरतलब है कि मोदी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के बारे में जब वस्तानवी का दृष्टिकोण पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर अपना मुल्क उनको प्रधानमंत्री बनाता है तो हमारी तरफ से कोई इनकार तो हो ही नहीं सकता.’
वह अहमदाबाद में गुजरात सार्वजनिक वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘सामूहिक निकाह’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे, जहां 162 मुस्लिम युगल एक दूजे के हो गए.