प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कर्नाटक के देवनगेरे में किसान रैली को संबोधित करेंगे. ये रैली बीजेपी की राज्य ईकाई के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस. येदियुरप्पा के जन्मदिन के मौके पर आयोजित की गई है. मंगलवार को ही येदियुरप्पा का 75वां जन्मदिन है. राज्य चुनाव प्रचार के दौरान यह तीसरा अवसर है जब पीएम मोदी राज्य का दौरा कर रहे हैं.
बीजेपी लगातार राज्य की सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साध रही है. बीजेपी की कोशिश है कि किसान के मुद्दे को चुनावी केंद्र में लाया जाए. पीएम मोदी भी अपनी रैली में लगातार इन बातों का जिक्र करते आए हैं और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते आए हैं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी लगातार कर्नाटक के दौरे पर हैं. सोमवार को कर्नाटक के बिदर में अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उनकी मिमिक्री की. शाह ने राहुल गांधी के अंदाज में बोलते हुए कहा, 'अभी राहुल बाबा कर्नाटक में घूम रहे हैं, और बड़े जोर-जोर से बोल रहे थे...मोदी जी बताओ आपने 4 साल में क्या किया?
#WATCH: BJP President Amit Shah mimics Rahul Gandhi while addressing Navashakthi Samavesha in #Karnataka's Bidar. pic.twitter.com/hfS8f3QT8A
— ANI (@ANI) February 26, 2018
कर्नाटक चुनाव बीजेपी के लिए खास मायने रखता है. दक्षिण में कर्नाटक ही अकेला राज्य है जहां बीजेपी अपने दम पर सरकार बना कर दिखा चुकी है. 2009 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटें पूरे देश में कम हुई थीं लेकिन कर्नाटक में बीजेपी ने 19 सीटों पर अपना परचम फहराया था.
While total funds allocated to Karnataka by Modi government stand at a whopping approximately Rs. 3.36 lakh crore, the Siddaramaiah government has failed to utilise them adequately for the development of the people of the state. pic.twitter.com/rxzGCAxTqh
— BJP (@BJP4India) February 26, 2018
कर्नाटक जीतना बीजेपी के लिए इसलिए भी ज़रुरी हैं क्योंकि आज़ादी के बाद दक्षिण भारत में बीजेपी अपने दम पर कर्नाटक में ही सरकार बनाई हैं. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि 2009 के लोकसभा चुनाव में जब बीजेपी की पूरे देश में सीटें कम हुई थी तब कर्नाटक में बीजेपी ने 19 सीटों पर परचम फहराया था.