scorecardresearch
 

आत्‍मविश्‍वास से लबरेज मोदी कांग्रेस पर बरसे

गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनाव प्रचार के फाइनल राउंड पर निकल पड़े हैं. मोदी ने प्रचार की शुरुआत सोमनाथ से की.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनाव प्रचार के फाइनल राउंड पर निकल पड़े हैं. मोदी ने प्रचार की शुरुआत सोमनाथ से की.

Advertisement

सबसे पहले नरेंद्र मोदी सोमनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. सोमनाथ में देर तक पूजा-पाठ करने के बाद ही मोदी ने अपने चुनाव प्रचार के फाइनल राउंड की शुरुआत की.

सोमनाथ में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. मोदी ने ताल ठोकते हुए कहा कि गुजरात में कांग्रेस फिर बुरी तरह हारेगी, क्योंकि कांग्रेस ने देश की जनता के साथ धोखा किया है.

इस मामले में नरेंद्र मोदी ने महंगाई को मुद्दा बनाया. मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने महंगाई कम करने का वादा किया था, लेकिन महंगाई कम होने की जगह लगातार बढ़ी है. इसके साथ ही मोदी ने कांग्रेस के झूठी तस्वीर वाले विज्ञापन पर भी वार किया. मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस गलत प्रचार कर रही है.

Advertisement
Advertisement