scorecardresearch
 

महिला दिवस: पीएम ने कुंवर बाई को किया याद, बकरी बेच बनवाए थे शौचालय

छत्तीसगढ़ की स्वच्छता दूत रहीं कुंवर बाई ने बकरियां बेच कर अपने गांव में शौचालय बनवाने का काम किया था. पीएम मोदी ने जब उनसे मुलाकात की थी, उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया था.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने शेयर किया फोटो
पीएम मोदी ने शेयर किया फोटो

Advertisement

महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी महिलाओं को इस दिन की बधाई दी. पीएम मोदी इस मौके पर आज राजस्थान में एक रैली को भी संबोधित करेंगे. पीएम ने महिला दिवस के मौके पर कुंवर बाई को याद किया. कुंवर बाई का हाल ही में कुछ समय पहले निधन हो गया था. स्वच्छ भारत अभियान के लिए किए गए काम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ भी की थी.

छत्तीसगढ़ की स्वच्छता दूत रहीं कुंवर बाई ने बकरियां बेच कर अपने गांव में शौचालय बनवाने का काम किया था. पीएम मोदी ने जब उनसे मुलाकात की थी, उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया था.

कुवंर बाई का निधन 106 वर्ष की उम्र में अभी फरवरी महीने में ही हुआ था.

Advertisement

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के धमतरी के कोटाभरी गांव की रहने वालीं कुंवर बाई ने स्वच्छ भारत के तहत गांव को खुले में शौच मुक्त कराने का काम किया. इसकी शुरुआत उन्होंने घर की शुरुआत से ही की, उन्होंने अपने घर में शौचालय बनाने के लिए अपनी 8-10 बकरियां बेच दी थीं.

गुरुवार सुबह पीएम मोदी ने ट्विटर पर महिला दिवस के मौके पर वीडियो भी शेयर किया. पीएम राजस्थान के झुंझनू में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की एक रैली को संबोधित करेंगे.

Advertisement
Advertisement