बहुचर्चित सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले को गुजरात के बाहर स्थानांतरित करने की सीबीआई की मांग के बाद मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र और सीबीआई पर जमकर बरसे और सवाल किया कि क्या गुजरात को दुश्मन देश का हिस्सा समझा जा रहा है.
मोदी ने यहां एक कार्यक्रम में सवाल किया कि क्या आप गुजरात को भारत का भाग नहीं मानते? गुजरात के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया जा रहा है, जैसे कि वह दुश्मन देश का भाग हो. क्या गुजरात के न्यायाधीश अनुपयोगी हैं. क्या देश की दूसरी अदालतें अच्छी हैं, लेकिन गुजरात की अदालतें खराब हैं. सीबीआई ने शुक्रवार को इस मामले में उच्चतम न्यायालय में एक स्थिति रिपोर्ट पेश की थी और ‘निष्पक्ष मुकदमे’ के लिए इस मामले को गुजरात के बाहर स्थानांतरित करने की भी मांग की थी.
इस स्थिति रिपोर्ट के एक दिन बाद मोदी ने केंद्र और सीबीआई को आड़े हाथों लिया. उन्होंने फर्जी मुठभेड़ कांड में कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का और सीबीआई का दुरूपयोग करने का लगाते हुए जोरदार हमला बोला. मोदी ने कहा कि यह गुजरात के वातावरण को दूषित करने का प्रयास है. यह गुजरात की न्याय व्यवस्था, प्रदेश के न्यायाधीशों का, प्रदेश के वकीलों का अपमान है.