भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला. गोवा की राजधानी पणजी में आयोजित `विजय संकल्प रैली` को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक विकृत व्यवस्था बन गई है और इस बीमारी से देश को मुक्ति दिलानी है.'
मिशन 2014 के लिए जी जान से जुटे मोदी ने अपने आक्रामक अंदाज में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए सरकार अपने महंगाई कम करने, युवाओं को रोजगार देने, भ्रष्टाचार को मिटाने के वादे को पूरा नहीं कर पाई है. अगर परिवार का कोई सदस्य काम ना करें तो वो भी बोझ लगने लगता है. पूरी कांग्रेस का यही हाल है. ये पार्टी पिछले 50 सालों में देश को बहुत पीछे ले गई है. इसमें सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि उन्हें समर्थन देने वाले लोग भी दोषी हैं. पिछले 10 साल का लेखा-जोखा लें तो देश ने अभी तक के सबसे बुरे दिन देखे हैं.'
केंद्रीय गृहमंत्री शिंदे पर निशाना
मोदी ने कहा, 'गृहमंत्री शिंदे की हिम्मत तो देखिए, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर कह रहे हैं कि अगर गुनहगारों को गिरफ्तार करते हैं तो ये देखो कि वह मुसलमान तो नहीं. मैं पूछता हूं कि क्या गुनहगार का कोई धर्म होता है? आपकी सोच होनी चाहिए कि संप्रदाय के आधार पर किसी
बेकसूर की गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए. शिंदे वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. श्रीमान शिंदे जी
दिल्ली में बैठकर आपको राज्यों को कानून का पाठ पढ़ाने का कोई हक नहीं है. संघीय ढांचे को चोट ना पहुंचाई जाए.'
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आड़े हाथों लेते हुए मोदी ने कहा, 'पीएम को अपने मंत्रियों के काम नहीं पता, उन्हें अगर कुछ बोला जाए तो तो बोलेंगे कि मैं पता करता हूं.'
आम आदमी पार्टी पर भी वार
मोदी ने अपने भाषण में दिल्ली में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी पर भी वार किया. उन्होंने कहा, 'गोवा के मुख्यंमत्री मनोहर पर्रिकर दिल्ली मे नहीं हैं. इसलिए मीडिया को उनकी सादगी नहीं दिखती. उनकी सादगी बेमिसाल है.'
उन्होंने कहा, 'अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री रहे. काफी समय तक संसद में रहे. लेकिन आज तक उनके पास अपना घर तक नहीं है. और बीजेपी के नेताओं से ईमानदारी की प्रमाणिकता मांगी जा रही है.'
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए मोदी ने अपने भाषण में कहा कि अब देश को तय करना है कि टीवी पर दिखने से देश का भला होगा या फिर देश के लिए नया विजन रखने वाला नेता देश का भला करेगा.
आपको बता दें कि बीते 21 दिसंबर को जयंती नटराजन ने संगठन में काम करने के लिए मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था. वह केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थीं. उन्हीं पर मोदी ने निशाना साधा.
रैली में आने के लिए पांच रुपये का शुल्क रखा गया था. राज्य सरकार ने ये पांच-पांच रुपये की रकम इकट्ठा कर पिछले दिनों बिल्डिंग हादसे में मरे लोगों के परिजनों को दी है. मोदी ने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए बधाई की पात्र है. जनता के दुख में दुखी और जनता के सुख में सुखी होना बीजेपी का संस्कार है.
उन्होंने कहा, 'इस देश को जोड़ने का प्रयास होना चाहिए. सरदार पटेल का स्टैच्यू बनाने के लिए चल रही लोहा संग्रह की मुहिम में गोवा पूरी ताकत से जुटा है. इसके लिए गोवा बधाई का पात्र है.'
'2014 में वोट फॉर इंडिया'
उन्होंने कहा, '2014 का चुनाव व्यक्ति या दल के लिए नहीं है. ये हिंदुस्तान के लिए वोट देने का चुनाव है. हमें वोट देश के लिए देना है. किसी जाति या बिरादरी या इलाके के लिए नहीं बल्कि भारत की भलाई के लिए वोट दें. हमारे लिए एक ही धर्म है इंडिया फर्स्ट. हमारा एक ही धर्मग्रंथ है भारत का संविधान.'
भाषण के अंत में मोदी ने दिया नारा
मोदी ने भाषण के आखिर में कहा, 'रहने को घर के लिए, खाने को अन्न के लिए, बीमार की दवाई के लिए, सभी की भलाई के लिए, शिक्षा में सुधार के लिए, युवाओं को रोजगार के लिए, नारी के सम्मान के लिए, किसानों के कल्याण के लिए, स्वाबलंबी भारत के लिए, शक्तिशाली भारत के लिए, समृद्धशाली भारत के लिए, वंशवाद से मुक्ति के लिए, भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए, महंगाई से मुक्ति के लिए, भारत की एकता के लिए, एक भारत और स्वस्थ भारत के लिए, सुराज की राजनीति के लिए मैं सभी गोवा वासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.