आजादी के बाद से शौर्य पुरस्कार पाने वालों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक नई वेबसाइट लांच की. इस वेबसाइट में बहादुर पुरूषों, स्त्रियों, नागरिकों एवं सशस्त्र बल कर्मियों की प्रेरक कहानियां होंगी. पीएम ने इस वेबसाइट का जिक्र लाल किले से भाषण के दौरान भी किया. उन्होंने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर इस वेबसाइट को लांच करने की घोषणा विभिन्न ट्वीट के जरिए दी.
In remembrance of our heroes who have been awarded gallantry awards since Independence, launched the site https://t.co/4aZmAC92zG
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2017
पीएम मोदी ट्वीट कर लिखा कि आजादी के बाद से शौर्य पुरस्कार स्त्रियों, नागरिकों एवं सशस्त्र कर्मियों की कहानियां को संरक्षित रहेगी और लोगों को इसे बताएगी. प्रधानमंत्री ने जनता से कहा कि यदि उनके पास ऐसी कोई सूचना, फोटो उपलब्ध हो, तो उसे पोर्टल में शामिल किया जा सकता है.
The portal https://t.co/4aZmAC92zG will preserve & tell the stories of our bravest men & women, civilians as well as armed forces personnel.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2017
If you have any information/photo that is missing and can be added to the portal, please share it through the feedback link on the site.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2017
बता दें कि सैन्य अभियानों में अदम्य साहस और पराक्रम के लिए हर साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले कीर्ति चक्र के लिए इस साल पांच जवानों को चुना गया है. इनमें गढ़वाल राइफल के मेजर प्रीतम सिंह कुंवर और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी चेतन कुमार चीता को भी कीर्ति चक्र के दिया गया है.
गौरतलब है कि कीर्ति चक्र वीरता के लिए दिया जाने वाला दूसरा शीर्ष पदक है. राष्ट्रपति रामनाथ कांविंद ने इस साल सैन्य और अर्धसैन्य बल के जवानों को दिए जाने वाले कुल 112 वीरता पुरस्कारों की सूची को मंजूरी प्रदान की है.