scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी नहीं कर पाए CVC, CIC का चयन, तीन घंटे चली बैठक बेनतीजा

मुख्य सूचना आयुक्त और मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक बेनतीजा रही. शनिवार को प्रधानमंत्री आवास पर तीन घंटे चली मीटिंग में नाम पर सहमति नहीं बन पाई. खबर है कि जून के पहले हफ्ते में इस सिलसिले में दोबारा मीटिंग होगी.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

मुख्य सूचना आयुक्त और मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक बेनतीजा रही. शनिवार को प्रधानमंत्री आवास पर तीन घंटे चली मीटिंग में नाम पर सहमति नहीं बन पाई. खबर है कि जून के पहले हफ्ते में इस सिलसिले में दोबारा मीटिंग होगी.

Advertisement

सीआईसी और सीवीसी के चयन के लिए बनी सलेक्शन कमेटी के सदस्य अरुण जेटली और लोकसभा नें कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी बैठक में मौजूद थे. खडगे ने कहा, 'मैंने नामों को शॉर्टलिस्ट करने का सुझाव दिया है, जिनपर विचार किया जा सके.'

गौरतलब है कि सीवीसी के लिए 130 और सीआईसी के लिए 500 से ज्यादा आवेदन आए हैं.

CVC की रेस में आर एस शर्मा और आर के माथुर सबसे आगे
आरएस शर्मा और आरके माथुर दोनों ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. शर्मा 1978 झारखंड कैडर के IAS अफसर हैं. इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग से पहले शर्मा UIDAI के सचिव रह चुके हैं. आरके माथुर 1977 त्रिपुरा कैडर के IAS अफसर हैं. रक्षा सचिव से पहले ये रक्षा मंत्रालय में सचिव रह चुके हैं.

CIC की रेस में आलोक रावत, डॉक्टर एस के सरकार में टक्कर
डॉ. एसके सरकार 1979 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के अफसर हैं. सरकार फिल्हार DoPT में सचिव हैं. गौरतलब है कि पिछले 9 महीने से सीआईसी की कुर्सी खाली है.

Advertisement
Advertisement