scorecardresearch
 

अब पठानी कुर्ते में नजर आएंगे नरेंद्र मोदी

आपने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को आधी बांह के कड़क क्रिच वाले कुर्ते में ही ज्यादा देखा होगा. लेकिन बहुत जल्द वह पठानी कुर्ते में भी नजर आएंगे. लोकसभा चुनावों से पहले अपनी 'कट्टर' छवि से निजात पाने के लिए मोदी अपना 'आउटलुक' भी बदलने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

आपने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को आधी बांह के कड़क क्रिच वाले कुर्ते में ही ज्यादा देखा होगा. लेकिन बहुत जल्द वह पठानी कुर्ते में भी नजर आएंगे. लोकसभा चुनावों से पहले अपनी 'कट्टर' छवि से निजात पाने के लिए मोदी अपना 'आउटलुक' भी बदलने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' 25 साल से नरेंद्र मोदी के स्टाइलिस्ट विपिन चौहान ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री के वॉर्डरोब में पठानी कुर्ता भी शामिल होने जा रहा है. विपिन ने बताया, 'उन्होंने (मोदी ने) मुझे एक पठानी कुर्ता दिखाया जो मैंने उनके लिए 1994 में सिला था. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा ही कुर्ता चाहिए. अलग-अलग फैब्रिक के पठानी सूट ट्रेंड में आने वाले हैं, मुझे लगता है कि शाम के समय मोदी का यही पहनावा होगा.'

पठानी कुर्ता लंबी बाहों और कॉलर वाला कुर्ता होता है, जो उत्तर भारत के मुसलमानों में बेहद लोकप्रिय है.

आंखों, कपड़ों और आवाज से समझौता नहीं करते मोदी
विपिन पुरुषों के लिए कपड़े बनाने वाली अहमदाबाद की एक बड़ी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने बताया कि मोदी अपने कपड़ों की फिटिंग पर बहुत ध्यान देते हैं. उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने मोदी को कहते सुना था कि वह कभी अपनी आंखों, कपड़ों और आवाज पर समझौता नहीं कर सकते.

Advertisement

दिल्ली की सर्दी बदल सकती है परिधान
चौहान ने बताया कि मोदी बंद गले और नेहरू जैकेट जैसे परिधानों से दूर रहते हैं, पर इस बार दिल्ली की सर्दी में हो सकता है वह आपको इन कपड़ों में भी दिख सकते हैं.

चौहान की पांच पीढ़ियां कपड़ों के काम से ही जुड़ी रही हैं. चौहान ही 2010 में 'मोदी कुर्ता' लेकर आए थे और इसे पिछले साल उन्होंने ब्रांड के रूप में भी रजिस्टर करवा लिया. गुजरात के बाहर बढ़ती डिमांड को देखते हुए चौहान 'मोदी कुर्ते' की प्रॉडक्शन बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं.

मोदी कुर्ता दे रहा है मुनाफा
उन्होंने बताया कि महिलाओं और बच्चों के लिए भी हल्के रंगों में और कम कीमत में मोदी कुर्ता आने वाला है. उन्होंने बताया, 'फिलहाल हम दो तरह के मोदी कुर्ते बेच रहे हैं. कॉटन का 1,895 रुपये का और लिनेन का 2,995 रुपये का. हम छोटी बांह का मोदी कु्र्ता भी ला रहे हैं. कॉटन वाला 995 और लिनेन का 1,900 रुपये का बेचेंगे.'

चौहान को उम्मीद है कि वह और उनके भाई जीठूभाई चौहान अगले साल भारत के प्रधानमंत्री के कपड़े डिजाइन कर रहे होंगे.

Advertisement
Advertisement