मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की जीत को विकास की जीत करार दिया है.
गुजरात में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को मिली बढ़त पर भोपाल में चौहान ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों को वहां की जनता का समर्थन मिला है और यही कारण है कि वहां भाजपा की जीत हुई है.
चौहान ने आगे कहा कि पिछले कई चुनावों से एक बात साफ हो गई है कि विकास के मुद्दे पर सरकारें वापस लौटने लगी हैं. जनकल्याण व विकास कार्य चुनावी मुद्दा बनने लगे है, यह सुखद संकेत है. मोदी के नेतृत्व में भाजपा को बहुमत मिलने पर चौहान ने गुजरात की जनता को बधाई दी और उनका आभार भी माना.