प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मणिपुर विश्वविद्यालय परिसर में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया. प्रदेश में पहली बार होने जा रहे इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देशभर से कम से कम 5,000 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. 5,000 प्रतिनिधियों में से 2,000 वैज्ञानिक हैं.
पीएम ने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रो. यशपाल, प्रो. यू. आर. राव. और डॉ. बलदेव राज को याद किया. पीएम ने स्टीफन हॉकिंग को भी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि स्टीफन दो बार भारत आए और हमें अपना दोस्त माना.
An 'Ethno-Medicinal Research Centre' has been set up in Manipur to undertake research on the wild herbs available in the North-East region, which have unique medicinal and aromatic properties.
State Climate Change Centres have been set up in 7 North-Eastern States: PM
— PMO India (@PMOIndia) March 16, 2018
मोदी ने कहा कि मणिपुर यूनिवर्सिटी नॉर्थ ईस्ट में शिक्षा के क्षेत्र में काफी बड़ा काम कर रही है, ऐसा सिर्फ दूसरा बार हुआ है जब भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन नॉर्थ ईस्ट में किया गया हो. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश के विकास की नीति पर दोबारा रिसर्च किया जाए. कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के लिए सरकार ने काफी काम किया है, जिसमें कई तरह की रिसर्च इंस्टीट्यूट को बनाने का काम भी है. हमने बंबू नीति में बदलाव किया, नॉर्थ ईस्ट के लिए ये काफी बड़ा फैसला है.
उन्होंने कहा कि आज के समय में समाज के लिए विज्ञान की काफी जरूरत है. क्या हमारे देश में बच्चों को सही तरीके से विज्ञान की जानकारी है, इस बात पर सोचना होगा. मैं वैज्ञानिकों से अपील करुंगा कि हर साल करीब 100 घंटे स्कूली बच्चों के साथ बिताएं, इससे भारत का उज्जवल भविष्य तैयार होगा.
उन्होंने कहा कि सरकार ने देश से टीबी को खत्म करने का निर्णय लिया है. पूरी दुनिया ने टीबी को खत्म करने के लिए 2030 का लक्ष्य रखा है, लेकिन भारत 2025 के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है. मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार देश में सौर ऊर्जा को लेकर मिशन मोड में काम कर रही है.
We have approved a 'Prime Minister’s Research Fellows' scheme. Under this, bright minds from the best Institutions in the country, like IISc,IIT,NIT, IISER & IIIT will be offered direct admission in Ph.D in IIT & IISc. This will help address brain-drain from our country: PM
— PMO India (@PMOIndia) March 16, 2018
Manipur Governor @nheptulla, Chief Minister @NBirenSingh and others welcomed PM @narendramodi to the state. pic.twitter.com/bzHvYGiQPX
— PMO India (@PMOIndia) March 16, 2018
प्रधानमंत्री यहां लुवांगशांगबाम स्थित लुवांगपोकपा मल्टी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स और इंफाल पश्चिमी जिले में मेरीकॉम बॉक्सिंग एकेडमी में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बलों को विश्वविद्यालय और प्रतिनिधियों के रहने वाले होटलों में तैनात किया गया है.
इस कार्यक्रम में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रो. मोहम्मद युनूस, प्रो. हीरोशी अमानो और दलाई लामा भी शरीक हो सकते हैं. हालांकि, कुछ ही दिन पहले ऐसी भी खबर आई थी कि केंद्र सरकार की कथित बेरुखी के कारण दलाई लामा इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे.
दरअसल, हाल ही में दलाई लामा का नई दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था. जिसके बाद ऐसी अटकलें बताई जा रही थीं कि दलाई लामा सरकार से नाराज़ हैं.