आज चुनावी रैलियों का दिन है. कांग्रेस और बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में वोटरों को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी की रैलियां हैं.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मध्य प्रदेश के जबलपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. दोपहर तीन बजे उनका कार्यक्रम तय है. बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी बैंगलोर में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं. उनकी रैली दोपहर करीब 1 बजे होने वाली है.
मोदी की रैली के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बताया गया है कि मोदी के लिए 5 स्तरीय सुरक्षा लगाई गई है. राज्य पुलिस के करीब 3 हजार जवान तैनात रहेंगे. साथ ही रैली के लिए 75 सर्विलांस कैमरे भी लगाए गए हैं.
उधर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली में चुनावी रैली में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि कांग्रेस अवैध कॉलोनी के वोटरों को लुभाने की कोशिश में जुटी है. ऐसे में अंबेडकर नगर के दक्षिणपुरी इलाके में आयोजित आज की रैली काफी अहम है.