प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले साल होने वाली बहुप्रतिक्षीत इजरायल यात्रा में थोड़ी देरी के संकेत मिले हैं. समझा जा रहा है कि पीएम इस ओर किसी जल्दबाजी में नहीं हैं और बहुत संभव है कि उनकी यह यात्रा इजरायली राष्ट्रपति रियूवेन रिवलीन या समकक्ष बेंजामिन नेतान्याहू की भारत यात्रा के बाद हो. इस ओर अभी तारीखों की पुष्टि भी नहीं की गई है.
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अभी रिवलीन की यात्रा को लेकर तारीख तय किया जा रहा है. वह अगले कुछ महीनों में भारत आ सकते हैं. बताया जाता है कि उनकी इस यात्रा के बाद ही दोनों देश पीएम मोदी की बहुप्रतिक्षीत तेल अवीव यात्रा को लेकर आगे विचार करेंगे.
राजनयिक सूत्रों का कहना है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू पीएम मोदी की इजरायल यात्रा से पहले भारत आने की इच्छा रखते हैं. हालांकि, इस ओर अभी तक कोई आधिकारिक या औपचारिक बात नहीं हुई है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी हाल की इजरायल यात्रा के दौरान नेतान्याहू को भारत आने का एक औपचारिक निमंत्रण दिया है. भारत इस ओर इजरायल के जवाब का इंतजार कर रहा है.
1992 के बाद इजरायल जाने वाले पहले पीएम!
भारतीय अधिकारियों का कहना है कि हिंदुस्तान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की इजरायल यात्रा के बीच थोड़ा अंतर रखना चाहता है. अधिकारियों ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा दोनों देशों के संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा और हम इसके लिए पूरी तरह से तैयारी करना चाहते हैं.'
साल 1992 में दोनों देशों के बीच औपचारिक संबंध स्थापित होने के बाद नरेंद्र मोदी इजरायल की यात्रा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे. जबकि 2003 में भारत यात्रा पर आने वाले एरियल शैरॉन एकमात्र इजरायली प्रधानमंत्री हैं.