scorecardresearch
 

ब्रिक्‍स सम्मेलन से दिल खोल कर मिले पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन से पहले दिल खोल कर मिले. दोनों नेताओं के बीच 40 मिनट की बैठक तय थी, लेकिन बातचीत का दौर 80 मिनट तक चला.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन से पहले दिल खोल कर मिले. दोनों नेताओं के बीच 40 मिनट की बैठक तय थी, लेकिन बातचीत का दौर 80 मिनट तक चला. दोनों नेताओं के बीच ब्राजील के फोर्टलेजा में मुलाकात हुई. आज से फोर्टलेजा में ही ब्रिक्स सम्मेलन शुरू हो रहा है.

Advertisement

मोदी ने इस बैठक को अहम बताया है. उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की इस बैठक का विशेष महत्व है. दोनों नेताओं के बीच सीमा विवाद से लेकर आतंकवाद पर भी बात हुई. दोनों ने एक दूसरे को आतंकवाद के खिलाफ साथ लड़ने का भरोसा दिया. बैठक के दौरान कैलाश मानसरोवर यात्रा का मसला भी उठा. दोनों देशों के बीच कैलाश मानसरोवर यात्रा को सरल करने पर भी सहमति बनी.

मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को भारत आने का न्यौता दिया. जिनपिंग ने मोदी का न्यौता कबूल कर लिया है. चीनी राष्‍ट्रपति ने सितंबर में भारत आने की हामी भरी है. चीनी राष्ट्रपति ने भी मोदी को चीन आने का न्योता दिया. मोदी नवंबर में चीन जाएंगे. मोदी की चीन यात्रा की तारीख का ऐलान बाद में होगा.

जिनपिंग और मोदी की बैठक खत्म होने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि बात भी अच्छी हुई, मुलाकात भी अच्छी हुई. अकबरूद्दीन ने बताया कि दोनों नेता बैठक के लिए अच्छी तरह तैयार थे. मोदी ने कहा, 'ब्रिक्स देशों के सम्मेलन से पहले भारत और चीन की मुलाकत का विशेष महत्व है. मेरे चुनाव जीतने के बाद आपने तुरंत ही विशेष दूत भारत भेजा. इससे पता लगता है कि आपने भारत को कितना महत्व दिया है. हाल ही में हमारे उप-राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष भी वहां (चीन) गए थे. सेनाध्यक्ष को विशेष सम्मान देना हमारे लिए गर्व की बात है.'

Advertisement

मोदी से मुलाकात के दौरान चीनी राष्‍ट्रपति ने कहा कि 'जब भारत और चीन मिलते हैं तो दुनिया हमें देखती है.' राष्ट्रपति ने विशेष तौर पर गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में मोदी के अनुभव और विकास पर उनके फोकस का उल्लेख किया. चर्चा द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मामलों के सभी पहलुओं पर केंद्रित रही.

मोदी, पुतिन की मुलाकात स्‍थगित
इस बीच, नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच कल निर्धारित एक बैठक स्थगित कर दी गई क्योंकि रूसी नेता को ब्रासीलिया में अपनी चर्चाओं के चलते देर हो गई.

मोदी को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद पुतिन से मिलना था, लेकिन पुतिन को ब्राजील की राजधानी में मेजबान राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ के साथ अपनी द्विपक्षीय बातचीत के चलते देर हो गई. सूत्रों ने बताया कि मुलाकात का कार्यक्रम फिर से निर्धारित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement