scorecardresearch
 

WEF: सोशल मीडिया पर भी भारत का दबदबा, टॉप 3 हस्तियों में मोदी-शाहरुख

WEF के शुरुआती दो दिनों में सोशल मीडिया पर जिन तीन लोगों की सबसे ज्यादा चर्चा थी उनमें मोदी भी शामिल हैं. मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सुपरस्टार शाहरुख खान इस लिस्ट में हैं. 

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर छाए मोदी
सोशल मीडिया पर छाए मोदी

Advertisement

स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकॉनोमिक फॉरम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से हुई. पीएम मोदी के भाषण की भारत के उद्योगपतियों के अलावा चीन ने भी तारीफ की है. ऐसा दो दशक बाद हुआ जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री वर्ल्ड इकॉनोमिक फॉरम में शामिल होने पहुंचा. इसके अलावा पीएम मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ. WEF के शुरुआती दो दिनों में सोशल मीडिया पर जिन तीन लोगों की सबसे ज्यादा चर्चा थी उनमें मोदी भी शामिल हैं. मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सुपरस्टार शाहरुख खान इस लिस्ट में हैं.  

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में डोनाल्ड ट्रंप रहे, उसके बाद नरेंद्र मोदी और फिर शाहरुख खान. इन नेताओं के अलावा भारत का #IndiaMeansBusiness भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहा. ये आंकड़ा सोशल मीडिया ट्रैकर कंपनी 'टॉकवाकर' ने जारी किया है.  

Advertisement

23 जनवरी को ये लोग रहे टॉप पर...

डोनाल्ड ट्रंप - 18000 बार

नरेंद्र मोदी - 9100 बार

शाहरुख खान - 7500 बार

24 जनवरी को ये लोग रहे टॉप पर...

डोनाल्ड ट्रंप - 22700 बार

नरेंद्र मोदी - 2290 बार

शाहरुख खान - 2168 बार

टॉप 5 में इन तीनों के अलावा चौथे नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी मेलानिया ट्रंप और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो चर्चा में रहे.

अन्य कौन-से ट्रेंड रहे चर्चा में...

#WEF18 - 131575

#DAVOS - 116630

#WESF2018 - 38802

#IndiaMeansBusiness - 34802

#Davos2018 - 23051

गौरतलब है कि मंगलवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए देश के लिए एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य भी पेश किया है. उन्होंने भारत में निवेश की संभावनाओं का जिक्र करते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था का भी बखान किया. उन्होंने कहा कि भारत साल 2025 तक पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में बढ़ रहा है.

इस तरह पीएम मोदी ने भारतीयों और भारतीय कारोबार जगत के सामने एक तरह का लक्ष्य रख दिया है कि 2025 तक भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचाना है. यह एक काफी महत्वाकांक्षी लक्ष्य है, क्योंकि अगले आठ साल में ही अर्थव्यवस्था को दोगुना करना कम चुनौती की बात नहीं है.

Advertisement
Advertisement