scorecardresearch
 

मोदी ने की सचिन की तारीफ, कहा- लोग प्रेरणा लें और सफाई अभियान से जुड़ें

प्रधानमंत्री ने गांधी जयंती पर देश से सफाई अभियान में साथ देने का आह्वान किया. सचिन तेंदुलकर समेत 9 लोगों को अगुवा चुना और सचिन ने भी बीते दिनों चुनौती को स्वीकार करते हुए 'स्वच्छ भारत मिशन' में अपना योगदान दिया. चार दिनों बाद ही सही, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी से सराहना मिली है. यही नहीं, ट्विटर पर मोदी ने लोगों को सचिन से सीख लेने की सलाह भी दी है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

प्रधानमंत्री ने गांधी जयंती पर देश से सफाई अभियान में साथ देने का आह्वान किया. खुद आगे बढ़कर सफाई की. भारत रत्न सचिन तेंदुलकर समेत 9 लोगों को अगुवा चुना और सचिन ने भी बीते दिनों चुनौती को स्वीकार करते हुए 'स्वच्छ भारत मिशन' में अपना योगदान दिया. सचिन ने इसका वीडियो भी शेयर किया,‍ जिसे चार दिनों बाद ही सही, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी से सराहना मिली है. यही नहीं, ट्विटर पर मोदी ने लोगों को सचिन से सीख लेने की सलाह भी दी है.

Advertisement

जाहिर तौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चुनावी दंगल में व्यस्त हैं. हरियाणा से लेकर महाराष्ट्र तक उनकी रैलियों का दौर जारी है, लेकिन इन सब के बीच पीएम को अपना वह सपना भी याद है, जिसे 'स्वच्छ भारत मिशन' का नाम दिया गया है. 5 अक्टूबर को सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री की चुनौती को स्वीकार करते हुए मुंबई की सड़कों पर सुबह 4:30 बजे सफाई की थी, जिस पर प्रधानमंत्री का जवाब गुरुवार को आया है. मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, 'महान कार्य. सचिन स्वच्छ भारत मिशन की ओर आपका समर्पण और प्रयास इस ओर प्रोत्साहन का सशक्त स्रोत है.'

 

एक और ट्वीट में मोदी ने सचिन की सफाई का वीडियो लिंक शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं सभी से इसे देखने की अपील करता हूं और इससे प्रेरणा लेकर अभि‍यान में शामिल होने की अपील करता हूं.'

Advertisement

 

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने भी अपने वीडियो में कहा कि वह प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को निभाने को तैयार हैं. वीडियो में सचिन के साथ उनके दोस्त भी इस अभियान में उनका साथ देते दिखाई दिए.

सचिन का सफाई करते हुए वीडियो:

 

Advertisement
Advertisement