केन्द्र की आलोचना का कोई भी मौका नहीं गंवाने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आतंरिक सुरक्षा के मसलों से निपटने में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृहमंत्री पी चिदम्बरम की खुलकर तारीफ की.
मोदी ने हालांकि शनिवार को ही महंगाई के मुद्दे पर केन्द्र सरकार की तीखी आलोचना की थी लेकिन आज आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों की बैठक में उनका स्वर बदला हुआ था. उन्होंने आतंरिक सुरक्षा से जुडे मसलों पर केन्द्र द्वारा त्वरित और ठोस कार्रवाई करने तथा राज्यों से बेहतर तालमेल के लिये प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की तारीफ की.
मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह के शासन में आतंरिक सुरक्षा के मामलों में राज्यों को किसी तरह के भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ता. उन्होंने कहा कि हमारे पडोसी देश के विरोधी रूख के चलते सुरक्षा एक अहम मसला है जिस पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है.
उन्होंने राज्यों के मामलों पर तुरंत ध्यान देने और आतंरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन बुलाने के लिये प्रधानमंत्री की तारीफ की. मोदी ने आतंकवाद से निपटने में चिदम्बरम और गृह सचिव जी के पिल्लै की भी प्रशंसा की.
गुजरात के मुख्यमंत्री ने सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा कि राज्यों से जब भी मांग उठती है तब गृह मंत्री और गृह सचिव उस पर त्वरित और ठोस प्रतिक्रिया देते हैं. छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमण सिंह ने भी केन्द्र की तारीफ की. उन्होंने कहा कि माओवादी समस्या से निपटने में उसे केन्द्र से हर संभव सहायता मिल रही है.
उन्होंने कहा कि अब सुरक्षा के मामले में केन्द्र एवं राज्य के बीच बेहतर तालमेल है.