बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की नजर अब कॉलेज के स्टूडेंट्स वोटर पर है. मोदी पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रोग्राम 'कैंपस एंबेसडर' में भी काफी दिलचस्पी दिखाने लगे हैं. मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर अनुराग ठाकुर की अगुवाई वाले युवा मोर्चा के इस कार्यक्रम की तारीफ की और देश भर के युवाओं से इससे जुड़ने की अपील की.
My best wishes to BJYM Team as they embark on the Campus Ambassador Programme! @ianuragthakur
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2014
फर्स्ट टाइम वोटर पर मोदी की नजर
Young friends should join this great initiative by BJYM, that seeks to raise political awareness in college campuses http://t.co/WfAJ4I40Dm
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2014
गौरतलब है कि बीजेपी की युवा मोर्चा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने युवाओं को रिझाने के लिए कैंपस एंबेसडर कार्यक्रम लॉन्च किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और बीजेवाईएम अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बीते सात जनवरी को यह कार्यक्रम लॉन्च किया. पार्टी ने इस बाबत वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है. इस प्लान के जरिए भारतीय जनता युवा मोर्चा देश के करीब 80 लाख तकनीकी छात्रों के पास पहुंच रहा है. बीजेवाईएम की नजर देश के 523 विश्विद्यालयों और हजारों कॉलेजों पर है. बीजेपी ने ऐसे 5000 कैंपस की लिस्ट भी जारी कर दी है जहां युवाओं को पार्टी से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.
यह है प्लान
सबसे पहले देश के कई कॉलेजों में BJYM कैंपस एंबेसडर की नियुक्ति होगी. इसके लिए सबसे पहले ऑनलाइन प्रक्रिया चलाई जाएगी, बाद में ऑफलाइन तरीकों का भी इस्तेमाल होगा. इस प्रोग्राम के जरिए ही प्राइवेट प्रोफेशनल कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा. इसके बाद इन कॉलेजों में कैंपस एंबेसडर की नियुक्ति होगी.
कैंपस एंबेसडर की भूमिका
ये कॉलेज एंबेसडर ही कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को बीजेपी से जोड़ने में मदद करेंगे. इसके लिए वे इन युवाओं को पार्टी की विचारधारा, संगठन और नीतियों से रू-ब-रू करवाएंगे. कॉलेज एंबेसडर की जिम्मेदारी यह भी होगी कि वे इन छात्रों का वोटर रजिस्ट्रेशन करवाएं, जागरुकता कार्यक्रम चलाएं और छात्रों के फीडबैक को पार्टी के मंच तक पहुंचाएं ताकि यूथ पॉलिसी बनाने में सहूलियत हो.
BJYM के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर कहते हैं कि उत्साहित, समझदार और सामजिक-राजनीतिक मुद्दों की समझ रखने वाले युवा नेताओं के ग्रुप का चयन होगा. कैंपस एंबेसडर की भूमिका बहुत अहम होगी क्योंकि उनके फीडबैक और इन्पुट का इस्तेमाल करके ही बीजेपी अपनी नेशनल यूथ पॉलिसी बनाएगी.