scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी का यू-टर्न, खजाने का सपना देखने वाले शोभन सरकार को किया प्रणाम

डौंडिया खेड़ा में खजाने की खुदाई का विरोध करने वाले नरेंद्र मोदी ने अब शोभन सरकार की तारीफ की है. मोदी ने ट्वीट किया है कि संत शोभन सरकार से लाखों लोगों की श्रद्धा जुड़ी है और मैं उनकी तपस्या और त्याग को प्रणाम करता हूं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी का ट्वीट
नरेंद्र मोदी का ट्वीट

डौंडिया खेड़ा में खजाने की खुदाई का विरोध करने वाले नरेंद्र मोदी ने अब शोभन सरकार की तारीफ की है. मोदी ने ट्वीट किया है कि संत शोभन सरकार से लाखों लोगों की श्रद्धा जुड़ी है और मैं उनकी तपस्या और त्याग को प्रणाम करता हूं.

Advertisement

आपको बता दें कि जब नरेंद्र मोदी ने संत के सपने और खुदाई को लेकर निशाना साधा तो शोभन सरकार ने मोदी को चिट्ठी लिखी और चुनौती दी. जिसके बाद मोदी ने सफाई दी है.

दरअसल, चेन्नई की रैली में मोदी ने डौंडिया खेड़ा में खजाने की खुदाई का विरोध किया था. मोदी ने कहा था कि सरकार सपने के आधार पर खुदाई करवा रही है जिससे दुनिया भर में जगहंसाई हो रही है.

मोदी के बयान के बाद संत शोभन सरकार ने चिट्ठी लिखी और चुनौती दी. कई सवाल भी खड़े किए. पूछा कि गुजरात सीएम बताएं कि आखिर रैलियों में जो पैसे लग रहे हैं वो कहां से आ रहे हैं. शोभन सरकार की चिट्ठी के बाद मोदी बैकफुट पर आ गए और ट्वीट करके संत शोभन सरकार को प्रणाम किया.

Advertisement

संत शोभन सरकार की चिट्ठी के बाद मोदी बैकफुट पर हैं और अब कांग्रेस मोदी को नसीहत दे रही है. पार्टी नेता जगदंबिका पाल ने कहा कि मोदी को साधु संतों का सम्मान करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement