डौंडिया खेड़ा में खजाने की खुदाई का विरोध करने वाले नरेंद्र मोदी ने अब शोभन सरकार की तारीफ की है. मोदी ने ट्वीट किया है कि संत शोभन सरकार से लाखों लोगों की श्रद्धा जुड़ी है और मैं उनकी तपस्या और त्याग को प्रणाम करता हूं.
आपको बता दें कि जब नरेंद्र मोदी ने संत के सपने और खुदाई को लेकर निशाना साधा तो शोभन सरकार ने मोदी को चिट्ठी लिखी और चुनौती दी. जिसके बाद मोदी ने सफाई दी है.
दरअसल, चेन्नई की रैली में मोदी ने डौंडिया खेड़ा में खजाने की खुदाई का विरोध किया था. मोदी ने कहा था कि सरकार सपने के आधार पर खुदाई करवा रही है जिससे दुनिया भर में जगहंसाई हो रही है.
मोदी के बयान के बाद संत शोभन सरकार ने चिट्ठी लिखी और चुनौती दी. कई सवाल भी खड़े किए. पूछा कि गुजरात सीएम बताएं कि आखिर रैलियों में जो पैसे लग रहे हैं वो कहां से आ रहे हैं. शोभन सरकार की चिट्ठी के बाद मोदी बैकफुट पर आ गए और ट्वीट करके संत शोभन सरकार को प्रणाम किया.
संत शोभन सरकार की चिट्ठी के बाद मोदी बैकफुट पर हैं और अब कांग्रेस मोदी को नसीहत दे रही है. पार्टी नेता जगदंबिका पाल ने कहा कि मोदी को साधु संतों का सम्मान करना चाहिए.