scorecardresearch
 

कानपुर में नरेंद्र मोदी की हुंकार, गरीबी के सवाल पर कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान का आगाज करेंगे. रैली के जरिए बीजेपी प्रदेश में जीत पाने के लिए अपने चुनावी अभियान का शंखनाद करेगी इसलिए इसे 'विजय शंखनाद रैली' कहा गया है. रैली शहर से 10 किलोमीटर दूर कल्याणपुर के गौतमबुद्घ पार्क में होगी.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान का आगाज किया. बीजेपी का गुणगान करने के साथ-साथ उन्‍होंने कांग्रेस और यूपीए पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement

'60 साल से झूठ बोल रही है कांग्रेस'
नरेंद्र मोदी ने यूपीए सरकार पर जमकर सियासी तीर बरसाए. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस देश को बेवकूफ बना रही है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने 10 दिनों में महंगाई कम करने का वादा किया था, पर उसने वादाखिलाफी की. उन्‍होंने कहा कि जिन्‍होंने वादाखिलाफी की है, उसका हिसाब-चुकता जनता चुकता करेगी.

गरीबी के लिए कांग्रेस को जिम्‍मेदार ठहराते हुए मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने ऐसी हालत कर दी है कि देश के गरीबों के घर चूल्‍हे नहीं जल रहे हैं, बाप रोता है, माएं बिलखती हैं, बच्‍चे आंसू पीकर सो रहे हैं. कांग्रेस का अहंकार सातवें आसमान पर है, उसे जनता की परवाह नहीं है.'

भारी जनसैलाब के बीच नरेंद्र मोदी ने कहा, 'चुनाव में सभाएं पहले भी की हैं, कानपुर पहले भी आया हूं और देश के अन्‍य इलाकों में भी जाता हूं, लेकिन इस चमचमाती धूप में मैं ये मानव सागर देख रहा हूं. जहां तक नजर पहुंच रही है, मुंड ही मुंड है. चुनाव में तो आप ताकत दिखाएंगे ही, लेकिन कानपुर की इस रैली ने मुझे जीत लिया है.'

Advertisement

कानपुर के लोगों के प्रति आभार जताते हुए मोदी ने कहा, 'इतनी धूप में भी पलक-पांवड़े बिछाकर अपने जो प्‍यार दिया है और जो स्‍वागत किया है, उसके लिए मैं आपका अभिनन्‍दन करता हूं. धूप में आप जो तपस्‍या कर रहे हैं, मैं उसे बेकार नहीं जाने दूंगा. मैं देख सकता हूं कि देश के कोने-कोने में जो प्‍यार उमड़ रहा है, उस प्‍यार के साथ इस देश को तबाह करने वाली कांग्रेस और उसके साथी दलों के प्रति जनता अपने गुस्‍से को भी प्रकट कर रही है.'

'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के नारे के बीच उन्‍होंने लोगों से कहा, 'आप जो जयकारा लगाते हैं, वो देश को तबाह करने वालों को तबाह करने का संकल्‍प लेकर आता है.'

मोदी ने जनता से सीधे-सीधे सवाल किया, 'मैं आपसे पूछता हूं, आपलोगों ने जिन कठिनाइयों में जिंदगी गुजारी है, क्‍या आप अपने बच्‍चों को भी ऐसी ही जिंदगी जीने के लिए मजबूर करना चाहते हैं? आप अपने बच्‍चों का भविष्‍य बदलना चाहते हैं? उनके भाग्‍य को सुनिश्चित करना चाहते हैं? अगर आपको अपने बच्‍चों से प्‍यार है और आप उनका भविष्‍य ठीक करना चाहते हैं, तो संकल्‍प करें कि आपको जिसने तबाह किया, उसे आप अपने बच्‍चों का भविष्‍य तबाह नहीं करने देंगे.'

Advertisement
Advertisement