scorecardresearch
 

विशाखापट्टनम पहुंचे नरेंद्र मोदी, हुदहुद प्रभावित इलाकों में 250रु/लीटर मिल रहा पानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुदहुद तूफान प्रभावित इलाकों का जायजा लेने विशाखापट्टनम पहुंच गए हैं. मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी हैं.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुदहुद तूफान प्रभावित इलाकों का जायजा लेने विशाखापट्टनम पहुंच गए हैं. मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी हैं. पीएम ने राहत पैकेज का ऐलान करते हुए जरूरत पड़ने पर और मदद का भरोसा दिया है. इस बीच, तूफान गुजरने के बाद विशाखापट्टनम में जरूरी चीजों की किल्लत हो गई है. बताया जा रहा है कि विशाखापट्टनम में पानी 250 रुपये प्रति लीटर जबकि दूध 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. तूफान के चलते नेवी को शहर में 2000 करोड़ का नुकसान पहुंचा है. तूफान में मरने वालों की संख्या 29 तक पहुंच गई है.

Advertisement

विशाखापट्टनम में मची तबाही के बाद लोगों को दूध, पेयजल, सब्जियों और पेट्रोल जैसी जरूरी वस्तुओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है. पेट्रोल और पानी के लिए मारामारी मची है. राहत सामग्री के लिए लोग उमड़ पड़े हैं. कुछ निवासियों ने शिकायत की है कि उन्हें पीने का पानी और दूध नहीं मिल रहा है. पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंपों पर लोग लंबी-लंबी कतारों में इंतजार करते देखे गए. हालांकि, शहर में बिजली बहाल कर दी गई है.

हुदहुद के दौरान हुई तेज बारिश के चलते मध्य प्रदेश में एक मकान के ढहने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और एक बच्ची घायल हो गई. घटना रीवा जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर गोविन्दगढ़ कस्बे की है. हुदहुद से राज्य के पूर्वी भागों में सोमवार से तूफान और भारी बारिश हो रही है. राज्य सरकार ने जिलों में प्रशासन को अत्याधिक बारिश की स्थिति से निपटने के निर्देश जारी किए हैं.

Advertisement

हुदहुद के चलते यूपी के कई इलाकों जैसे लखनऊ, वाराणसी, गाजीपुर और गोरखपुर में तेज बारिश हो रही है. हुदहुद की वजह से झारखंड में भारी बारिश और तेज हवाओं की चपेट में आकर 300 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए और कई व्यक्ति घायल हो गए. राज्य में और बारिश होने की अनुमान लगाया गया है. चक्रवात के चलते पश्चिम सिंहभूम जिले के मुख्यालय चाईबासा और उसके आसपास के इलाकों में कम से कम चार लोग घायल हो गए और करीब 80 घर क्षतिग्रस्त हो गए.

मोदी आंध्र के सीएम नायडू के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद पीएम चक्रवात से प्रभावित ओड‍िशा के दक्षिणी जिलों का भी हवाई सर्वेक्षण करेंगे. राज्य के कोरापुट और आंध्र प्रदेश के बीच सड़क संचार बहाल कर दिया गया है. यह हुदहुद से उखड़े पेड़ों से एनएच-26 ब्लॉक हो जाने से बंद हो गया था. हुदहुद से राज्य में करीब 80 हजार मकान, बिजली व्यवस्था और सड़कों को नुकसान पहुंचा है.

Advertisement
Advertisement