भाजपा की अगुवाई वाले राजग की लोस चुनावों में हार के बाद पहली जनसभा को संबोधित करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीतिक मुद्दों पर खामोश रहना ही मुनासिब समझा.
यहां से 22 किमी दूर डीसा में जनसभा को संबोधित करते वक्त मोदी ने आम चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन या लोस चुनावों में उम्मीद से कम सीट मिलने के बारे में किसी प्रकार की कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं की.
मोदी यहां दो हफ्ते चलने वाले कृषि महोत्सर्वं का उद्घाटन कर रहे थे. यह राज्य के सभी चारों कृषि विश्वविद्यालय आणंद जूनागढ़ नवासारी और सरदार कृशनगर दंतिवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय में शुरू हुआ.