पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक 'खास' मंत्री को सबके सामने कड़वी घुट्टी पिलाई है. मंत्री साहब ने अपने मंत्रालय को कवर
करने वाले कुछ पत्रकारों को तोहफे दिए थे. इसी बात से खफा प्रधानमंत्री साहब ने कैबिनेट मीटिंग में सबके सामने उन्हें फटकार लगा
दी. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार में छपी है.
बताया जा रहा है कि मोदी अपने इस 'युवा' मंत्री के पॉलिसी और बिजनेस में मामलों में पकड़ पर काफी भरोसा करते हैं. मंत्रिमंडल में इन्हें अहम जिम्मेदारी भी मिली हुई है. अखबार के मुताबिक कद्दावर मंत्री ने जो तोहफे दिए वो मामूली थे और पिछली सरकारों में इस तरह की परंपरा आम थी. फिर भी 'हार्ड टास्क मास्टर' मोदी को अपने भरोसेमंद मंत्री की यह हरकत नागवार गुजरी. मंत्री ने सफाई भी पेश की, लेकिन मोदी नहीं माने.
सबके सामने मोदी ने मंत्री को फटकार लगाई. इसी बहाने मोदी ने सभी मंत्रियों को भी यह संदेश दे दिया कि ऐसी बातों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दरअसल, नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को पहले से ही हिदायत दे रखी है कि वह किसी भी तरह के तोहफें बांटने से बचें.