scorecardresearch
 

पत्रकारों को गिफ्ट देने पर नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट मंत्री को लगाई फटकार

नरेंद्र मोदी ने अपने एक 'खास' मंत्री को सबके सामने कड़वी घुट्टी पिलाई है. सूत्रों के मुताबिक मंत्री साहब ने अपने मंत्रालय को कवर करने वाले कुछ पत्रकारों को तोहफे दिए थे. इसी बात से खफा प्रधानमंत्री साहब ने कैबिनेट मीटिंग में सबके सामने उन्हें फटकार लगा दी.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी ( फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी ( फाइल फोटो)

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक 'खास' मंत्री को सबके सामने कड़वी घुट्टी पिलाई है. मंत्री साहब ने अपने मंत्रालय को कवर करने वाले कुछ पत्रकारों को तोहफे दिए थे. इसी बात से खफा प्रधानमंत्री साहब ने कैबिनेट मीटिंग में सबके सामने उन्हें फटकार लगा दी. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार में छपी है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मोदी अपने इस 'युवा' मंत्री के पॉलिसी और बिजनेस में मामलों में पकड़ पर काफी भरोसा करते हैं. मंत्रिमंडल में इन्हें अहम जिम्मेदारी भी मिली हुई है. अखबार के मुताबिक कद्दावर मंत्री ने जो तोहफे दिए वो मामूली थे और पिछली सरकारों में इस तरह की परंपरा आम थी. फिर भी 'हार्ड टास्क मास्टर' मोदी को अपने भरोसेमंद मंत्री की यह हरकत नागवार गुजरी. मंत्री ने सफाई भी पेश की, लेकिन मोदी नहीं माने.

सबके सामने मोदी ने मंत्री को फटकार लगाई. इसी बहाने मोदी ने सभी मंत्रियों को भी यह संदेश दे दिया कि ऐसी बातों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दरअसल, नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को पहले से ही हिदायत दे रखी है कि वह किसी भी तरह के तोहफें बांटने से बचें.

Advertisement
Advertisement