scorecardresearch
 

UN महासभाः PM मोदी ने दिए ये सुझाव...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए अपने 35 मिनट के भाषण में दुनिया भर के देशों के लिए भी कई मंत्र दिए. जिसकी शुरुआत जी-ऑल के मंत्र से हुई. उन्होंने कहा कि जी-7, जी-20 के दिन अब नहीं रहे पूरी दुनिया को विकास और बेहतरी के लिए कदम मिलाकर चलने की जरुरत है.

Advertisement
X
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए अपने 35 मिनट के भाषण में दुनिया भर के देशों के लिए भी कई मंत्र दिए. जिसकी शुरुआत जी-ऑल के मंत्र से हुई. उन्होंने कहा कि जी-7, जी-20 के दिन अब नहीं रहे पूरी दुनिया को विकास और बेहतरी के लिए कदम मिलाकर चलने की जरुरत है.

Advertisement

मोदी ने कहा कि दुनिया में भारी असमानता है, अब भी अरबों लोग सफाई, पीने के पानी और बिजली के बिना जिंदगी गुजार रहे हैं. उन्होंने संतुलित, सामूहिक और सस्टेनेबल विकास पर जोर देने की बात कही.

प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिए मतभेदों को भूलकर संयुक्त प्रयास करना होगा. प्रधानमंत्री ने इशारों-इशारों में संयुक्त राष्ट्र के रोल पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि 70वीं सालगिरह पर कुछ नया करने की दरकार है.

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बदलाव की भी वकालत की और कहा कि भारत लगातार सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता की अपनी दावेदारी पेश करता रहा है.

लगे हाथ मोदी ने योग की महिमा को भी उठाया, उन्होंने योग को जीवन शैली से ही नहीं, प्रकृति से भी जोड़ा. प्रधानमंत्री ने अमीर देशों से बड़े रोल में आने की अपील की, चाहे मामला टेक्नोलॉजी ट्रांसफर का हो या फिर सामूहिक विकास के लिए फंडिंग का.

Advertisement
Advertisement