प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'अच्छे दिनों' की राह देख रही पब्लिक को भरोसा दिलाया है कि सरकार महंगाई पर लगाम कसने का वादा जरूर पूरा करेगी. ऐसा लगता है कि मोदी को पुराने वादों की याद बेवजह नहीं आई है. महाराष्ट्र व हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें जीत हासिल करने के लिए पार्टी कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहेगी.
पीएम रविवार को महाराष्ट्र में 4 जगहों पर चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं, जहां शिवसेना के अलग होने के बाद बीजेपी का कड़ा इम्तिहान होना है. नरेंद्र मोदी ने महंगाई को लेकर ट्वीट किया है कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से डीजल-पेट्रोल के दाम कम हो गए हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए वे वोटरों को भरोसा दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
Since we formed the Government, petrol & diesel prices came down. We are committed to removing the obstacles our Nation is facing.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2014
'मिशन महाराष्ट्र' के तहत नरेंद्र मोदी रविवार को तासगांव, कलंबा, गोंदिया और नासिक में रैली करने जा रहे हैं. तासगांव एनसीपी के दिग्गज नेता आरआर पाटिल का विधानसभा क्षेत्र है.
बहरहाल, चुनावी किले फतह करने के लिए सियासतदानों के बीच वादे-इरादे जाहिर करने का सिलसिला जारी है.