scorecardresearch
 

हम संसद हमले पर कनाडा के लोगों के आक्रोश को समझते हैं: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार ने कनाडा में संसद पर हमले की निंदा की है और कहा कि भारत संसद पर हमले पर कनाडा के लोगों के आक्रोश को समझ सकता है. पीएम ने कहा कि हम भारतीयों ने भी संसद पर ऐसे भयानक आतंकवादी हमले को झेला है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार ने कनाडा में संसद पर हमले की निंदा की है और कहा कि भारत संसद पर हमले पर कनाडा के लोगों के आक्रोश को समझ सकता है. पीएम ने कहा कि हम भारतीयों ने भी संसद पर ऐसे भयानक आतंकवादी हमले को झेला है. मोदी ने आश्वस्त किया कि उनकी सरकार आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

ओटावा में कनाडा की संसद पर बुधवार को हुए हमले के एक दिन बाद इस घटना को 'काफी परेशान' करने वाला बताते हुए मोदी ने कहा, 'मैं क्यूबेक और ओटावा पर हमले और कनाडा की संसद में गोलीबारी की घटना की कड़ी निंदा करता हूं. संसद लोकतंत्र का मंदिर होता है और एक ऐसा स्थान होता है, जो लोकतांत्रिक आदर्श में विश्वास रखने वालों के दिलों में विशेष स्थान रखता है. एक राष्ट्र के तौर पर जो अपने संसद पर ऐसे भयानक आतंकवादी हमलों को झेल चुका हो, हम लोकतंत्र के सर्वोच्च संस्थान पर हमले के संदर्भ में कनाडा के लोगों के आक्रोश और पीड़ा को समझ सकते हैं.'

बुधवार को कनाडा की संसद के भीतर और बाहर दोनों जगहों पर गोलीबारी हुई थी. इस घटना में एक सैनिक और हमला करने वाला बंदूकधारी मारा गया. राजधानी ओटावा स्थित ‘पार्लियामेंट हिल’ पर उस वक्त हमला हुआ जब रायफल लिए एक व्यक्ति ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के निकट खड़े एक सैनिक को गोली मार दी. इस हमले के पीछे का मकसद के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन इससे दो दिन पहले एक व्यक्ति ने एक कनाडाई सैनिक की हत्या कर दी थी और एक अन्य को घायल कर दिया था.

Advertisement

पुलिस ने भी हाल ही इस्लाम स्वीकारने वाले इस व्यक्ति को भी मार गिराया था. मोदी ने कहा, 'मैं भारत के लोगों की ओर से सैनिक की मौत पर कनाडा के लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और इस कठिन घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं. कनाडा, भारत का एक मजबूत सहयोगी है और हम अपने लोगों के सुरक्षित भविष्य के लिए आतंकवाद और अन्य अपराधों से निपटने में अपने सहयोग को और मजबूत बनाएंगे.'

Advertisement
Advertisement