प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में शंघाई की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख हान सेंग ने लंच पार्टी का आयोजन किया. इस भोज में उन्हें मसाला करी, पोर्चिनी और कई
तरह की सब्जियों के साथ-साथ शंघाई के स्वादिष्ट शाकाहारी व्यंजन परोसे गए.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने लंच का मेन्यू ट्वीट किया.
Shanghai vegetarian specials in honour of PM @narendramodi. Menu at Banquet hosted by Mr. Han Zheng pic.twitter.com/9ltFQbXgw5
— Vikas Swarup (@MEAIndia) May 16, 2015
हान सेंग की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में आयोजित भोज में शंघाई के विशेष शाकाहारी व्यंजन परोसे गए. इन व्यंजनों में पारंपरिक डिश के
अलावालोबिया का सूप, खूब पकी हुई पोर्चिनी, सब्जी के साथ मालपुआ, तला हुआ शताबरी, कमल का बीज, चावल, सब्जी की करी, आम की क्रीम, ताजा फल शामिल
थे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा गुरुवार से शुरू हुई थी जिसकी मेजबाजी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने की थी. उन्होंने भी पीएम मोदी के सम्मान में भोज दिया था. जिसमें शुद्ध शाकाहारी व्यंजन परोसे गए थे. इस दौरान चीन के प्राचीन शहर में एक शानदार सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. शी का यह व्यवहार प्रोटोकाल से हट कर था.
माना जा रहा है कि जिस तरह सितंबर 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में जिनपिंग का भव्य स्वागत किया था, उसी के जवाब में जिनपिंग की ओर से नरेंद्र मोदी की बीजिंग में शानदार आवभगत हुई.
-इनपुट भाषा से