कांग्रेस ने शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिना सोचे समझे कुछ भी बोलने का आरोप लगाते हुए उनसे राज्य सरकार के गलत कार्यों से सरकारी राजस्व में एक लाख करोड़ रुपये के कथित नुकसान पर खुद को दोषमुक्त साबित करने के लिए कहा.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि जून 2012 में कांग्रेसी सांसदों ने केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त को अवगत कराया था कि गुजरात सरकार के गलत कार्यों से सरकारी राजस्व को एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री हर मुद्दे पर बिना सोचे समझे बोलते हैं. तिवारी ने कहा कि अगर मोदी में साहस है तो वह राजस्व हानि के मुद्दे पर आरोपों को खारिज करें.
गुजरात दंगों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जहां तक दंगा पीड़ितों के न्याय का सवाल है, यह मानवीय मुद्दा है. यह मुद्दा बहुत सक्रियता के साथ उठाया गया है. जो भारत की विविधता के लिए प्रतिबद्धता है.