गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का नाम टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के उम्मीदवारों की सूची में है. पाठकों के ओपिनियन पोल में उनका नाम शुरुआती पसंदीदा लोगों में था.
टाइम ने दुनिया के 42 महत्वपूर्ण लोगों की सूची तैयार की है जिनमें राजनेता, उद्यमी और सेलिब्रेटी हैं. इनमें से ही टाइम पर्सन ऑफ द ईयर की घोषणा अगले महीने होगी.
मोदी के साथ बराक ओबामा, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी, पाकिस्तानी किशोरी मलाला युसुफजई, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, एनएसए का पर्दाफाश करने वाले एडवर्ड स्नोडेन और ब्रिटिश शाही खानदान के नए उत्तराधिकारी प्रिंस जॉर्ज भी उम्मीदवार हैं.
टाइम ने लिखा है कि विवादास्पद हिन्दू राष्ट्रवादी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को हराने में संभावित रूप से सक्षम दिखते हैं.
संभावितों की इस सूची में मोदी अकेले भारतीय हैं. हालांकि टाइम मैगजीन के संपादक विजेता का चुनाव करेंगे लेकिन उन्होंने इसके लिए अपने पाठकों से वोट मांगे थे. उनसे यह बताने को कहा गया कि इस साल अच्छी या बुरी दृष्टि से किसने समाचारों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया.
अब तक मोदी को 2,650 वोट मिले हैं जो कुल वोटों का लगभग 25 प्रतिशत है. मोदी स्नोडेन से बहुत आगे हैं जो 20 नवंबर तक 7 प्रतिशत वोट लेकर दूसरे नंबर पर थे. बराक ओबामा दो बार टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुने जा चुके हैं.
सूची में है जाने-माने शख्सियतों का नाम
बशर अल असदः नरसंहार के जिम्मेदार माने जाने वाले सीरिया के तानाशाह.
एंजिला मार्केलः जर्मनी की चांसलर से कमजोर होते यूरोपीय संघ को बड़ी उम्मीदें हैं.
शी झिंगपिंगः चीन के राष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के पहले साल में उन्हीं नीतियों का पालन किया जो चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की पहचान है.
व्लादिमीर पुतिनः रूस के राष्ट्रपति ने एनएसए का पर्दाफाश करने वाले अमेरिकी नागरिक एडवर्ड स्नोडेन को अपने देश में राजनीतिक शरण देकर अमेरिका को नाराज किया.
हसन रोहानीः ईरानी चुनाव में जीत हासिल करके सबको चौंकाने वाले हसन रोहानी ने दुनिया के 6 शक्तिशाली देशों के साथ समझौता करके युद्ध संकट को फिलहाल टाल दिया.
एंजेलिना जोलीः स्तन कैंसर के खतरे को टालने के लिए अपने स्तन को हटवा कर यह हॉलीवुड अभिनेत्री पूरे साल सुर्खियों में बनी रहीं.