scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी पर शत्रुघ्‍न सिन्‍हा का तंज, 'अमिताभ बच्‍चन लोकप्रिय हैं तो बना दो राष्‍ट्रपति'

बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बागी तेवर बरकार हैं. पार्टी की नसीहत के बावजूद उन्होंने एक बार फिर नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शत्रुघ्न सिन्हा की मानें तो बीजेपी को नरेंद्र मोदी को चुनाव समिति का अध्यक्ष नहीं बनाना चाहिए था.

Advertisement
X
शत्रुघ्‍न सिन्‍हा
शत्रुघ्‍न सिन्‍हा

बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बागी तेवर बरकार हैं. पार्टी की नसीहत के बावजूद उन्होंने एक बार फिर गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शत्रुघ्न सिन्हा की मानें तो बीजेपी को मोदी को चुनाव समिति का अध्यक्ष नहीं बनाना चाहिए था.

Advertisement

आज तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'मोदी को चुनावी समिति की कमान सौंपने के साइड इफैक्ट अब दिख रहे हैं. इस वजह से घोटाले और महंगाई जैसे अहम मुद्दे गौण हो गए हैं.'

पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'पार्टी को नरेंद्र मोदी को चुनावी कमांडर नहीं बनाना चाहिए था.'

उन्होंने कहा, 'अगर लोकप्रियता ही सब कुछ है तो अमिताभ बच्चन को इस देश का राष्ट्रपति होना चाहिए था.' उनका इशारा नरेंद्र मोदी की ओर था.  मोदी को चुनाव समिति का चेयरमैन नियुक्त किए जाने के पीछे अकसर ही पार्टी उनकी लोकप्रियता का हवाला देती रही है.

लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'आडवाणी बीजेपी के गॉडफादर हैं और पीएम पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार हैं. '

Advertisement
Advertisement