संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के परीक्षा स्वरूप में हालिया बदलावों को गुजरातियों के खिलाफ ‘भाषाई भेदभाव’ बताते हुए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मांग की कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हस्तक्षेप करें और बदलावों को निरस्त किया जाए.
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मोदी ने क्षेत्रीय भाषाओं को हटाने के फैसले का विरोध किया. उन्होंने कहा कि यह फैसला गुजरात के हजारों उम्मीदवारों के सपनों को चकनाचूर कर देगा.