scorecardresearch
 

देश में 'नेतृत्‍व' व 'नीति' की कमी: नरेंद्र मोदी

गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा है कि देश 'नेतृत्‍व' व 'नीति' की कमी झेल रहा है.

Advertisement
X

गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा है कि देश 'नेतृत्‍व' व 'नीति' की कमी झेल रहा है.

Advertisement

केंद्र के पास विकास का रोडमैप नहीं
राजधानी दिल्‍ली में एनडीसी की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार के पास विकास का कोई रोडमैप नहीं है. उन्‍होंने कहा कि केंद्र सिर्फ 0.3 फीसदी विकास के लिए ही चर्चा कर रहा है.

'प्रधानमंत्री का भाषण निराशाजनक'
नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में विकास दर का लक्ष्‍य ही काफी कम रखा गया है. मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मोंटेक सिंह अहलूवालिया का भाषण बहद निराशाजनक रहा. उन्‍होंने कहा कि मनमोहन व मोंटेक निराशावादी प्रतीत हो रहे हैं, जो कि दुर्भाग्‍यपूर्ण है.

केंद्र के प्रोजक्‍ट में काफी देरी
नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह ऊर्जा और ढांचागत क्षेत्र की समस्‍याओं को सुलझाने के लिए गंभीर नहीं है. उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार के कई प्रोजेक्‍ट में सालों की देरी हो रही है. उन्‍होंने मांग की कि प्राकृतिक संसाधनों की हिफाजत के लिए कमेटी गठित होनी चाहिए.

Advertisement

गुजरात में महिलाओं की हालत बेहतर
महिलाओं की हालत के बारे में नरेंद्र मोदी ने कहा‍ कि गुजरात में महिलाओं की स्थि‍ति काफी बेहतर है. मोदी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. बहरहाल, केंद्र पर आरोपों की बौछार करके नरेंद्र मोदी ने चतुराई से सियासी चालें चल दी हैं.

Advertisement
Advertisement