गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर जमकर 'जुबानी तीर' बरसाए हैं. नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया है कि गुजरात दौरे पर मनमोहन सिंह ने खूब झूठ बोला.
प्रधानमंत्री के खिलाफ बरसे मोदी
गुजरात विधानसभा चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक आते जा रहे हैं, सियासतदानों के बयानों में और तल्खी आती जा रही है. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री को आरोपों के कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वे भी वोट बैंक की राजनीति करते हैं.
गुजरात को सम्मानित कर चुका है यूएन
गुजरात में पीने के पानी की समस्या वाले मनमोहन सिंह के बयान पर नरेंद्र मोदी का गुस्सा फूट पड़ा. मोदी ने कहा कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री का बयान पूरी तरह गलत है. उन्होंने तर्क दिया कि पानी को लेकर गुजरात को सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं, बल्कि यूएन भी सम्मानित कर चुका है. बहरहाल, गुजरात में राजनेताओं का 'चुनावी-चकल्लस' और सियासी दांवपेच का दौर जारी है.