गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया और उन्हें अनर्थशास्त्री तक कह डाला. देश में हर समस्या के लिए मोदी ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और लोगों से अपील की कि वे देश के अच्छे भविष्य के लिए कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दें.
नरेंद्र मोदी रविवार को पुणे के बीजे मेडिकल कॉलेज में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस देश को तबाही के रास्ते पर ले गई है. कांग्रेस मुक्त भारत का निर्माण ही समस्याओं से मुक्ति दिला सकता है.'
पढ़ें - मोदी ने कहा, आधुनिकता चाहिए पर पश्चिमीकरण नहीं
मोदी ने सवाल किया कि हमारे इतने बड़े देश की तुलना में पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल जैसे छोटे देशों की करेंसी टूट नहीं रही है, फिर भारत की करेंसी क्यों टूट रही है? जबकि हमारे प्रधानमंत्री अर्थशास्त्री हैं. फिर मोदी ने उन्हें अनर्थशास्त्री भी कह डाला.
मोदी ने चुटकी ली और कहा कि रुपये की कीमत इसके साइज और डिजाइन बदलने से नहीं गिरी है. दिल्ली में बैठे लोग खाने और लुटाने में डूबे हैं, उन्हें रुपये की चिंता नहीं है, रुपया इसलिए गिर रहा है.
पढ़ें - पिल्ले की टिप्पणी पर मोदी ने दी सफाई, कहा- जनता करेगी फैसला
मोदी ने कहा कि कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि उनके गरीबी हटाओ नारे का क्या हुआ? कांग्रेस से हिसाब मांगा जाना चाहिए, जवाब मांगा जाना चाहिए. मोदी ने कहा कि सरकार ने इतनी समस्याएं पैदा कर दी हैं, पर वह जनता के प्रति जवाबदेह नहीं बन रही है. मोदी ने कहा कि इस सरकार ने जल, थल और नभ में भ्रष्टाचार किया है. कोई जगह छोड़ी नहीं.
कैसी खाद्य सुरक्षा?
नरेंद्र मोदी ने खाद्य सुरक्षा के मसले पर कांग्रेस को घेरा और कहा कि जब प्लेटफॉर्मों पर अनाज सड़ रहा था, तब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को इसे गरीबों में बांटने का आदेश दिया था. पर ऐसा नहीं किया गया. अनाज सड़ गया और बाकी अनाज शराब बनाने वालों को बेच दिया गया. अब सरकार सामने चुनाव देखकर गरीबों को बहलाने की कोशिश में है.
तस्वीरों में देखें, मोदी का जीवन
मोदी ने कहा कि कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता का बुर्का ओढ़ लेने में बहुत आगे है. अब उसकी सेकुलरिज्म की जड़ी-बूटी नहीं चलने वाली. लोग सब समझते हैं. उन्होंने केंद्र सरकार को ललकारते हुए कहा कि अब तो मुकाबला हो ही जाए.