ऐसा लगता है कि जिस साइबर हिंदू आर्मी के बूते बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी इंटरनेट का बेताज बादशाह बने, वो उन्हें साइबर वर्ल्ड की एक अनोखी लड़ाई में जीत नहीं दिला सकेगी. हम बात कर रहे हैं टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2013 की.
पर्सन ऑफ द ईयर की इंटरनेट जंग में नरेंद्र मोदी इस कदर पिछड़ गये हैं कि उनके लिए ये खिताब जीत पाना अब नामुमकिन ही है. दरअसल, वोटिंग के मामले में मोदी अब चौथे स्थान पर खिसक चुके हैं.
टाइम की वेबसाइट के मुताबिक, मिस्र के सेना प्रमुख अब्देल फतह अल सिसि 19.8 फीसदी वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, तुर्की के प्रधानमंत्री रजब तैयब अर्दोग़ान 18.9 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. हालांकि उन्हें नीली आंखों वाली पॉप सिंगर माइली सायरस (18.8%) से जबरदस्त टक्कर मिल रही है. खबर लिखे जाने तक नरेंद्र मोदी के पक्ष में 16.6 फीसदी मत पड़े थे और वे चौथे स्थान पर काबिज हैं.
आपको बता दें कि मशहूर पत्रिका टाइम ने दुनिया भर की 42 हस्तियों को 'पर्सन ऑफ द ईयर-2013' के खिताब के लिए नामित किया है. 'टाइम्स' की वेबसाइट पर 4 दिसंबर की रात 12 बजे तक वोट डाले जा सकते हैं. अब देखना ये होगा कि क्या मोदी की इंटरनेट आर्मी वो कमाल कर सकेगी जिसकी उम्मीद बीजेपी के पीएम उम्मीदवार का हर प्रशंसक कर रहा है.
नरेंद्र मोदी को अब तक मिले हैं कितने वोट, जानने के लिए क्लिक करें.