प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘टाइम पत्रिका’ के प्रतिष्ठित ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ खिताब की होड़ में दूसरे स्थान पर सरक गए हैं. पाठकों ने फर्ग्युसन के प्रदर्शनकारियों को मोदी पर तरजीह दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 11वें स्थान पर हैं और वह मात्र 2.4 फीसदी पाठकों की पसंद हैं.
ताजा खबरों के मुताबिक, पाठकों के अब तक के वोटों के अनुसार मोदी 9.8 फीसदी वोट लेकर दूसरे स्थान पर हैं, जबकि फर्ग्युसन के प्रदर्शनकारी 10.8 फीसदी वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं.
हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक आंदोलन का चेहरा जोशुआ वोंग तीसरे स्थान पर हैं.
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई को 5.3 फीसदी पाठकों के वोट मिले हैं और वह चौथे स्थान पर हैं, जबकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पांचवें स्थान पर चल रहे हैं. 2.4 फीसदी पाठकों की वोटों के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 11वें स्थान पर हैं.
'पर्सन ऑफ द ईयर' के इस वार्षिक खिताब के लिए पत्रिका के पाठकों का वोट देने का सिलसिला जारी है और यह छह दिसंबर को समाप्त होगा. विजेता के नाम की घोषणा आठ दिसंबर को की जाएगी.
हालांकि टाइम के संपादक 'पर्सन आफ द ईयर' का चयन करेंगे, जिसे 10 दिसंबर को घोषित किए जाने का कार्यक्रम है.
गौरतलब है कि इस चुनाव में 26 दिसंबर तक नरेंद्र मोदी बढ़त बनाए हुए थे और फर्ग्युसन के प्रदर्शनकारियों को दूसरा स्थान हासिल था. हालांकि फर्ग्युसन के प्रदर्शनकारियों के लिए उस समय समर्थन का सैलाब उमड़ पड़ा, जब एक निहत्थे अश्वेत की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी एक श्वेत पुलिस अधिकारी को ब्रिटेन की एक अदालत ने दोष मुक्त कर दिया.
टाइम पत्रिका ने शनिवार को ‘टाइम के पर्सन ऑफ द ईयर चुनाव में मोदी बढ़त से फिसले’ शीषर्क के साथ इस बारे में जानकारी दी.
- इनपुट भाषा से