scorecardresearch
 

AAP की 'हिट लिस्‍ट' में सोनिया-मोदी का भी नाम, केजरीवाल पर नोटिस की बौछार

आम आदमी पार्टी ने देश के जिन भ्रष्ट नेताओं की सूची जारी की है उसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के नाम भी शामिल हैं.

Advertisement
X
सोनिया गांधी और नरेंद्र मोदी
सोनिया गांधी और नरेंद्र मोदी

आम आदमी पार्टी ने भ्रष्ट नेताओं की सूची में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम भी शामिल कर दिए गए हैं. 'आप' के नेता योगेंद्र यादव ने शनिवार को बताया कि सोनिया और मोदी का नाम स्वयंसेवकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने के बाद शामिल किया गया है.

Advertisement

यादव ने मीडिया से कहा, 'आम आदमी पार्टी ने भ्रष्ट नेताओं की अपनी सूची में सोनिया गांधी और नरेंद्र मोदी के नाम भी शामिल किए हैं. पार्टी इन दोनों नेताओं के खिलाफ अपने उम्‍मीदवार उतारेगी.' 'आप' नेता ने कहा कि इन दोनों नेताओं की 'वंशवादी' और 'घृणा' की राजनीति का खात्मा चाहती है.

'आप' नेता गोपाल राय ने कहा कि सोनिया और मोदी दोनों ही अन्य नेताओं की ही तरह भ्रष्ट हैं और सूची में नाम शामिल किए जाने का उनकी लोकप्रियता से कोई लेनादेना नहीं है.

केजरीवाल पर नोटिस की बौछार
'आप' के इस कदम से विपक्षी दल बौखला गए हैं. बीजेपी के पूर्व अध्‍यक्ष नितिन गडकरी के बाद पार्टी नेता अनंत कुमार और कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना ने भी केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का नोटिस भी भेज दिया है. केंद्रीय मंत्री जी के वासन ने कहा है कि केजरीवाल अगर माफी नहीं मांगेंगे तो वो नोटिस भेजेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि केजरीवाल पर एनजीओ के घोटाले का आरोप लगे हैं. कपिल सिब्बल ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि यदि भ्रष्टाचार का एक भी आरोप साबित कर दिया तो संन्यास ले लूंगा, नहीं तो केजरीवाल इस्तीफा दें.' बीजेपी नेता वेंकैया नायडू ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह की पैंतरेबाजी कर रहे हैं.

Advertisement

गडकरी के नोटिस पर केजरीवाल ने कहा‍ कि उन्‍हें मानहानि का मुकदमा करने दीजिए. 'आप' के प्रवक्‍ता आशुतोष ने कहा कि गडकरी से माफी मांगने का सवाल ही नहीं है.

पहले लिए थे 29 नेताओं के नाम
दिल्‍ली के सीएम और 'आप' नेता अरविंद केजरीवाल ने बीते शुक्रवार को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में 29 नेताओं के नाम गिनाए थे. केजरीवाल ने इन नेताओं को बेईमान बताकर पार्टी के लोगों से इन्‍हें हराने की अपील की थी. उस लिस्‍ट में बीजेपी, कांग्रेस, सपा, बसपा समेत तकरीबन सभी प्रमुख पार्टी नेताओं के नाम थे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, चिदंबरम और भाजपा नेता नितिन गडकरी जैसे नाम भी शामिल थे. लेकिन सोनिया गांधी और नरेंद्र मोदी के नाम नहीं थे.

Advertisement
Advertisement